NEET MDS 2024: जारी हुए नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र, इस लिंक से करें चेक

NEET MDS 2024 Application Form Released: नीट एमडीएस 2024 आवेदन पत्र जारी हो गए हैं। उम्मीदवार natboard.edu.in के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से इन आवेदन पत्र को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट एमडीएस 2024 आवेदन पत्र

NEET MDS 2024 Application Form Released: नीट एमडीएस 2024 आवेदन पत्र जारी हो गए हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने उन उम्मीदवारों के लिए एमडीएस आवेदन पत्र जारी किया है जो विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-natboard.edu.in के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी NEET MDS 2024 Application Form देख सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, NEET MDS 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। NEET MDS 2024 Application Form link और पूरा शेड्यूल नीचे देखें।

NEET MDS 2024 Cutoff की तारीख 31 मार्च, 2024 निर्धारित की गई है। ''एक उम्मीदवार जो अंतिम योग्यता परीक्षा (बीडीएस या भारत सरकार/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी डेंटल डिग्री) उत्तीर्ण करने के बाद 12 महीने की परीक्षा दे रहा है। हैंडआउट में लिखा है, ''अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप/प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और 31 मार्च 2024 तक इसे पूरा करने की संभावना है, इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।'' उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत पात्रता मानदंड की जांच कर लें।

End Of Feed