NEET MDS 2024: फिर से खोली गई एनईईटी एमडीएस परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो

NEET MDS 2024 Registration Begins Again: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, एनबीई ने आज 9 मार्च, 2024 को एनईईटी एमडीएस 2024 पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है। इसके अलावा प्राधिकरण ने इंटर्नशिप कटऑफ तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है।

एनईईटी एमडीएस परीक्षा के लिए पंजीकरण

NEET MDS 2024 Registration Last Date: एनईईटी एमडीएस 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, एनबीई ने आज 9 मार्च, 2024 को एनईईटी एमडीएस 2024 पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है। प्राधिकरण ने इंटर्नशिप कटऑफ तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जा सकते हैं।

जो लोग 1 अप्रैल से 30 जून तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं वे ऊपर दी गई वेबसाइट के माध्यम से एनईईटी एमडीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कब से कब तक खुली है विंडो - NEET MDS 2024 Registration window

End Of Feed