NEET MDS की कट ऑफ लिस्ट में बदलाव, natboard.edu.in पर डायरेक्ट लिंक हुआ एक्टिव

NEET MDS Cut Off List: NBEMS की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) MDS 2022 परीक्षा के लिए संशोधित कट-ऑफ स्कोर को रिलीज कर दिया गया है। इस के लिए उम्मीदवार अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और अन्य विवरण भी देख सकते हैं।

NEET MDS कटऑफ लिस्ट

NEET MDS revised cut off list Released: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) MDS 2022 परीक्षा के संशोधित कट-ऑफ स्कोर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार नीट एमडीएस परिणाम आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने 2 मई को NEET MDS 2022 परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 27 मई को घोषित किए गए थे।

संबंधित खबरें

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 'यह ध्यान दिया जा सकता है कि एनईईटी-एमडीएस 2022 रैंक में कोई बदलाव नहीं है जैसा कि 27-05-2022 को पब्लिश किया गया था।' स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सरकार के निर्देशों के अनुसार NEET MDS न्यूनतम योग्यता प्रतिशत को भी कम कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

एनईईटी एमडीएस परिणाम 2022: यहां करें चेक

संबंधित खबरें
End Of Feed