NEET MDS की कट ऑफ लिस्ट में बदलाव, natboard.edu.in पर डायरेक्ट लिंक हुआ एक्टिव
NEET MDS Cut Off List: NBEMS की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) MDS 2022 परीक्षा के लिए संशोधित कट-ऑफ स्कोर को रिलीज कर दिया गया है। इस के लिए उम्मीदवार अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और अन्य विवरण भी देख सकते हैं।
NEET MDS कटऑफ लिस्ट
NEET MDS revised cut off list Released: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) MDS 2022 परीक्षा के संशोधित कट-ऑफ स्कोर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार नीट एमडीएस परिणाम आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने 2 मई को NEET MDS 2022 परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 27 मई को घोषित किए गए थे।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 'यह ध्यान दिया जा सकता है कि एनईईटी-एमडीएस 2022 रैंक में कोई बदलाव नहीं है जैसा कि 27-05-2022 को पब्लिश किया गया था।' स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सरकार के निर्देशों के अनुसार NEET MDS न्यूनतम योग्यता प्रतिशत को भी कम कर दिया गया है।
एनईईटी एमडीएस परिणाम 2022: यहां करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, 'क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल कम करने के बाद एनईईटी-एमडीएस 2022 के संशोधित कट-ऑफ स्कोर'
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगा।
- इसे चेक करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए नीट एमडीएस कट-ऑफ को घटाकर 24.286वां पर्सेंटाइल और क्वालिफाइंग कट-ऑफ स्कोर को 174 कर दिया गया है। पहले, यह 50वां पर्सेंटाइल और 263 था। एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 14.286 है और यूआर-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 19.286 रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited