NEET MDS Exam 2024 Postponed: आगे बढ़ी नीट एमडीएस एग्जाम की डेट, अब इस दिन होगी परीक्षा

NEET MDS Exam 2024 Date Postponed: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने नीट एमडीएस परीक्षा स्थगित कर दिया है। अब परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपने परीक्षा का संशोधित शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

NEET MDS Exam 2024 Date Postponed: स्थगित हुई नीट एमडीएस की परीक्षा

NEET MDS Exam 2024 Date Postponed: नीट एमडीएस परीक्षा को लेकर अहम (NEET MDS Exam 2024 Postponed) सूचना है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने नीट एमडीएस परीक्षा स्थगित कर (NEET MDS Exam 2024 Date Postponed) दिया है। मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एग्जाम का नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

एनबीईएमएस ने नीट एमडीएस परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 9 फरवरी को आयोजित होने वाली नीट एमडीएस की परीक्षा अब 18 मार्च को आयोजित की जाएगी। नीट एमडीएस की परीक्षाएं अब 18 मार्च को आयोजित की जाएंगी।

संबंधित खबरें

NEET MDS Exam 2024 Date Postponed
  • सबसे पहले natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर NEET MDS Exam Schedule 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एग्जाम डेट का नोटिस आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लि कर इस डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

संबंधित खबरें
End Of Feed