NEET PG 2023 Postponement News: स्थगित नहीं होगी नीट पीजी 2023 परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

NEET PG 2023 Postponement News: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नीट पीजी म्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड nbe.edu.in पर आज यानी 27 फरवरी, 2023 को जारी कर दिए गए हैं।

supreme court

NEET PG 2023 Postponement News

NEET PG 2023 Postponement News: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 5 मार्च को होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-पीजी को स्थगित करने की याचिकाओं पर विचार करने से इंकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई के अनुसार कोर्ट ने याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब नीट पीजी 2023 परीक्षा 5 मार्च, 2023 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नीट पीजी म्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड nbe.edu.in पर आज यानी 27 फरवरी, 2023 को जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया था कि पांच मार्च को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी) 2023 के लिए करीब 2.09 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है और अगर इसे स्थगित किया जाता है तो परीक्षा के लिए निकट भविष्य में कोई वैकल्पिक तारीख उपलब्ध नहीं हो सकती है।

NEET PG Admit Card 2023: जारी हुआ नीट पीजी एडमिट कार्ड, nbe.edu.in से करें डाउनलोड

नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने संबंधी दो याचिकाओं की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति एस आर भट और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ के सामने ये दलीलें दी गई थीं। शुक्रवार को शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी प्रकार से कोई आदेश पारित नहीं कर रही है। हालांकि इसने एनबीई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) ऐश्वर्या भाटी से कहा कि वह याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए मुद्दे का समाधान खोजें।

NEET PG 2023: अब इस दिन होगी नीट पीजी पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला

(इनपुट- भाषा के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited