NEET PG 2023: नीट पीजी परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम से पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइंस

NEET PG 2023: नीट पीजी एग्जाम का आयोजन कल किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर अपलोड कर दिया गया है। स्टूडेंट्स यहां दी गई सभी जरूरी गाइडलाइंस को भी ध्यान से जरूर पढ़ लें।

NEET PG 2023

NEET PG 2023, NEET PG Exam Guidelines 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2023) का आयोजन कल यानी 5 मार्च 2023 को किया जाना है। इसके लिए नीट पीजी एडमिट कार्ड (NEET PG Admit Card 2023) पहले ही जारी कर दिया गया था। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोल नंबर और जन्मतिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले यहां दी गई सभी जरूरी गाइंडलाइंस को भी जरूर पढ़ लें।

NEET PG Exam 2023: Important Guidelines

  • नीट पीजी एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें क्योंकि बिना इसके परीक्षा हॉल में जानें की अनुमति नहीं मिलेगी।
  • स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना आवश्यक है। ध्यान रहे कि पहचान पत्र में दी गई डिटेल्स एडमिट कार्ड से मिलनी चाहिए।
  • स्टूडेंट्स केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटे पहले पहुंच जाएं क्योंकि तय समय के बाद परीक्षा हॉल में जानें कि अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • ध्यान रहे कि परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्मार्ट वॉच और कैलकुलेटर की अनुमति नहीं है।
  • स्टूडेंट्स को को किसी भी प्रकार की ज्वेलरी जैसे अंगूठी, कंगन या कान की बाली आदि पहनने की अनुमति नहीं है।
  • स्टूडेंट्स को सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और परीक्षा के दौरान मास्क भी पहनना होगा।
NEET PG Result 2023: कब तक आएगा रिजल्ट
End Of Feed