NEET PG Scorecard 2023: जारी हुआ नीट पीजी स्कोर कार्ड, इस लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
NEET PG 2023, NEET PG Scorecard 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडकिल साइंसेज की ओर से नीट पीजी स्कोर कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स यहां दी गई लिंक के जरिए अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET PG Scorecard 2023
नीट पीजी परीक्षा 5 मार्च को 2023 को 277 शहरों में बनाए गए 902 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा के नतीजे 14 मार्च को जारी किए गए। बता दें कि इस साल नीट पीजी परीक्षा में 2,08,898 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने आज परीक्षा का स्कोर कार्ड भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
NEET PG Scorecard 2023: डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट पीजी स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है। हालांकि एनबीईएमएस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। बता दें कि NEET PG स्कोरकार्ड कल यानी 25 मार्च 2023 को जारी किया जाना था लेकिन देरी की वजह से इसे आज 26 मार्च को जारी होने की संभावना जताई जा रही थी।
How to download NEET PG Scorecard 2023
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
- फिर नीट पीजी स्कोर कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रोल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- अब अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
नीट पीजी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई में शुरू किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited