Neet PG 2023 Postponed News: कब हो सकते हैं नीट पीजी 2024 के एंट्रेंस एग्जाम? जानें काउंसलिंग की कब है संभावना

Neet PG 2023 Postponed, National Eligibility Entrance Test Exam Latest News: नीट पीजी 2024 एग्जाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि NEET-PG 2024 के एग्जाम जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकते हैं।

NEET PG 2024 Postponed Exam Date Latest News in Hindi

NEET PG 2024 Postponed Exam Date Latest News in Hindi

Neet PG 2023 Postponed News: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी की संभावित तारीखें आ गई हैं। पीटीआई की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, स्नातकोत्तर छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। पिछले साल नवंबर में जारी अस्थायी शिड्यूल के अनुसार, NEET PG 2024 Exam का आयोजन मार्च में आयोजित किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन अभी तक इस पर मुहर नहीं लग पाई है, दूसरी तरफ NExT Exam को भारत में अभ्यास करने के लिए स्नातक मेडिकल छात्रों के लिए अनिवार्य लाइसेंस परीक्षा के रूप में पेश किया गया है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर परीक्षा साल में बीच में यानी जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इस साल नेशनल एग्जिट टेस्ट (National Exit Test) आयोजित नहीं किया जाएगा। अभी तक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

नेशनल एग्जिट टेस्ट की तिथि

2023 में, 2019 बैच के अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) को अगली घोषणा तक स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बाद की रिपोर्टों में दावा किया गया कि NExT Exam अगस्त 2025 में आयोजित होने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्रालय और NMC अधिकारियों ने अभी तक परीक्षा की तारीख तय नहीं की है। जब तक इससे संबंधित कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आता है तक तक पीजीआईएमईआर-2000 के अनुसार एनईईटी पीजी के माध्यम से प्रवेश की मौजूदा प्रणाली जारी रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited