NEET PG 2023: अब इस दिन होगी नीट पीजी पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला

NEET PG 2023 Postponement: सुप्रीम कोर्ट ने NEET पीजी परीक्षा का स्थगित करने वाली याचिका पर सुनवाई 27 फरवरी तक के लिए टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड से विशिष्ट विवरण प्रदान करने और एक समाधान प्रस्तावित करने को कहा है।

नीट पीजी 2023 पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

NEET PG 2023 का आयोजन 5 मार्च, 2023 को किया जाना है। NEET PG 2023 के उम्मीदवारों के इच्छुक डॉक्टरों ने पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठाई है, उनका अनुरोध है कि परीक्षा का टाल दिया जाए। इसी संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं एडवोकेट तन्वी दुबे द्वारा दायर की गई हैं। अब हाल ही अपडेट के अनुसार, इस पर आज यानी 24 फरवरी को सुनवाई थी, लेकिन खबर के अनुसार, Supreme Court of India, SC इस विषय पर सोमवार यानी 27 फरवरी को दोबारा से सुनवाई कर सकता है।

जो लोग नीट पीजी परीक्षा 2023 देने जा रहे हैं, उन्हें बता दें, कि आज मामले की सुनवाई के बाद, Justice Ravindra Bhat ने NEET PG स्थगित करने वाली याचिका की सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए टाल दी है। इस मामले की सुनवाई आज, 24 फरवरी, 2023 को जस्टिस एस रवींद्र भट और दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने की।

आखिर क्यों चाहते हैं NEET PG पोस्टपोन हो जाए

End of Article
नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed