होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

NEET PG 2023: नीट पीजी के लिए दोबारा खुली आवेदन विंडो, जानें कारण

NEET PG 2023 Registration Window Reopens: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड आज 9 फरवरी, 2023 से उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण विंडो फिर से खोल रहा है। पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरा करने के लिए कट ऑफ तिथि बढ़ाने की उम्मीदवारों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है।

neet pg 2023 registration window reopensneet pg 2023 registration window reopensneet pg 2023 registration window reopens

नीट पीजी के लिए आज से फिर खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो

NBEMS, National Eligibility cum Entrance Test (Postgraduate) के लिए आवेदन विंडो भी फिर से खोलेगा ताकि अब योग्य उम्मीदवार अपने फॉर्म जमा कर सकें। यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के निर्देशों के बाद, राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए अनिवार्य एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख फिर से बढ़ाकर 11 अगस्त, 2023 कर दी है।

दोपहर 3 बजे से करें रजिस्ट्रेशन

इच्छुक उम्मीदवार जो 1 जुलाई, 2023 से 11 अगस्त, 2023 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं, उनके लिए पंजीकरण विंडो आज दोपहर 3 बजे से 12 फरवरी, 2023 तक रात 11.55 बजे तक nbe.edu.in पर खोली जा रही है।

End Of Feed