NEET PG 2024: जुलाई में होगी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा

NEET PG 2024 Exam Date: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा की संभावित तारीखें आ गई हैं। स्नातकोत्तर छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

नीट पीजी 2024 परीक्षा तिथि (image - canva)

NEET PG 2024 Exam Date Latest News in Hindi: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी की संभावित तारीखें आ गई हैं। पीटीआई की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, स्नातकोत्तर छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है, बता दें, एनबीई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर परीक्षा साल में बीच में यानी जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इस साल नेशनल एग्जिट टेस्ट (National Exit Test) आयोजित नहीं किया जाएगा। अभी तक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

नीट पीजी 2024 परीक्षा मार्च में

End Of Feed