NEET PG पेपर लीक NBEMS का खुलासा, बोर्ड ने कहा- अभी नहीं तैयार हुआ क्वेश्चन पेपर

NEET PG 2024 Paper Leak Case: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा को लेकर अहम खबर है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को NEET-PG 2024 परीक्षा पेपर के संभावित लीक का दावा करने वाली रिपोर्टों को खारिज कर दिया और इसे गलत और भ्रामक बताया। वहीं, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने भी इसको लेकर बयान जारी किया है।

NEET PG एग्जाम 2024

NEET PG 2024 Paper Leak Case: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की तरफ से नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाती है। हर साल देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा का आयोजन होता है। स्वास्थ्य मंत्रालय और NBEMS ने बुधवार को NEET-PG 2024 परीक्षा पेपर के संभावित लीक का दावा करने वाली रिपोर्टों को खारिज कर दिया और इसे गलत और भ्रामक बताया।

नीट पीजी 2024 परीक्षा के क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने के दावों को गलत बताया गया है। बता दें कि बोर्ड का कहना है कि अभी तो NEET PG 2024 का क्वेश्चन पेपर तैयार ही नहीं हुआ है। ऐसे में पेपर लीक होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Telegram पर पेपर लीक का दावा

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने बताया कि कुछ शारारती तत्व छात्रों को गुमराह कर रहे हैं। टेलीग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर NEET PG Paper 2024 होने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। बोर्ड ने इन सभी दावों को झुठा बताया है। बोर्ड का कहना है कि अभी पेपर पूरी तरह तैयार हुआ ही नहीं है तो पेपर लीक कहां से होगा।

End Of Feed