NEET PG Admit Card 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड natboard.edu.in से करें डाउनलोड

NEET PG Admit Card 2024 Release Date and Time: नीट पीजी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 natboard.edu.in से डाउनलोड करें। जानें कब होगी नीट पीजी परीक्षा किन क्रेडिंशियल से डाउनलोड कर सकेंगे NEET PG Admit Card 2024

नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024

NEET PG Admit Card 2024 Download Link: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS आज, 18 जून, 2024 को NEET PG एडमिट कार्ड 2024 जारी कर रहा है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, उनके लिए NEET PG Admit Card 2024 Website natboard.edu.in पर जारी हो रहा है। उम्मीदवार यहां खबर में दिए तरीके से NEET PG Admit Card 2024 Download कर सकते हैं। नीट पीजी एक मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट है, जिसके माध्यम से मेडिकल पीजी कोर्सेज में दाखिले का अवसर बनता है।

NEET PG Admit Card 2024 Release Date

जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के अलावा nbe.edu.in पर भी जा सकते हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 18 जून है।

NEET PG Admit Card 2024 Time

नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी होने के लिए अभी समय की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि इन एडमिट कार्ड को आज ही जारी किया जाएगा, जिसके बाद टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर डाउनलोड लिंक को शेयर किया जाएगा।

End Of Feed