NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक

NEET PG Counselling 2024 Round 2 Result: एमसीसी ने एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। इन परिणाम को mcc.nic.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से इन्हें चेक कर सकते हैं।

NEET PG Counselling 2024 Round 2

नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 (image - canva)

NEET PG Counselling 2024 Round 2 Result Link: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC ने पोस्टग्रेजुएट के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा, NEET PG राउंड 2 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने खुद को पंजीकृत किया है और काउंसलिंग के लिए विकल्प भरे हैं, वे अब इन रिजल्ट्स को देख सकते हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया है, हालांकि खबर में भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 20 दिसंबर तक Original Documents के साथ आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। एमसीसी पर आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "It is for the information to all candidates that the Provisional Result for Round 2 of NEET PG Counselling 2024 is now available. Any discrepancy in the result may immediately be informed to MCC of DGHS upto 11:00 AM of 13.12.2024 through email on the Email id: mccresultquery@gmail.com after which the Provisional Result will be treated as ‘Final’."

अनुवाद - उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि ये प्रोविजनल रिजल्ट हैं, अगर किसी को विसंगति लगती हैं, तो वो तुरंत DGHS के MCC को 13.12.2024 को सुबह 11:00 बजे तक ईमेल आईडी: mccresultquery@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

NEET PG Counselling 2024 Round 2 Result Online

  • MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, PG medical tab पर क्लिक करें।
  • NEET PG Counselling 2024 Round 2 Results Link पर जाएं।
  • अगले चरण में, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • NEET PG Counselling 2024 Round 2 Results Download करें।

NEET PG Counselling 2024 Round 2 Results Download link

MCC NEET PG Counselling राज्य के मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में MD, MS, MDS कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

काउंसलिंग के लिए आवश्यक कुछ दस्तावेज नोट कर लें - MCC द्वारा जारी आवंटन पत्र, एडमिट कार्ड, परिणाम या रैंक लेटर, मार्कशीट और MBBS मार्कशीट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited