NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग शिड्यूल कब होगा जारी, कब है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NEET PG Counselling 2024 News: नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जल्द जारी ​किया जा सकता है। इस बारे में जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से आधिकारिक सूचना आ सकती है। बता दें, नीट पीजी 2024 की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 25 अक्टूबर को होनी है।

नीट पीजी काउंसलिंग 2024 (image - canva)

NEET PG Counselling 2024 Schedule का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जल्द ही बड़ी खबर आ सकती है। नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। NEET PG Counselling 2024 Schedule Pdf को MCC यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से जारी किया जाएगा। ये आधिकारिक नोटिस mcc official website mcc.nic.in पर जारी की जाएगी। जानें पूरी खबर क्या है व क्या है अपडेट

NEET PG Counselling 2024 Schedule Date

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस अभी तक नहीं आया है, लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की एजुकेशन टीम लगातार इस अपडेट पर नजर बनाए हुए है। यूडीएफए के अनुसार, काउंसलिंग शेड्यूल 16 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है।

NEET PG Counselling 2024 Hearing

नीट पीजी 2024 की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 25 अक्टूबर को होनी है। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि काउंसलिंग शेड्यूल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जारी किया जाएगा। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन द्वारा 14 अक्टूबर को साझा की गई जानकारी के अनुसार, नीट पीजी 2024 का संभावित काउंसलिंग शेड्यूल 2-3 दिनों के भीतर जारी किया जाएगा।
End Of Feed