NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द होगा जारी, इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

NEET PG Counselling 2024 Schedule: देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा आयोजित होती है। इस साल नीट पीजी परीक्षा के बाद अब काउंसलिंग का शेड्यूल जारी होने वाला है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स मेडिकल के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं और NEET PG Exam 2024 में शामिल हुए हैं वो काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

NEET PG Counselling Schedule

NEET PG Counselling 2024 Schedule: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से नीट पीजी एग्जाम के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने वाला है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार NEET PG Counselling के लिए 20 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए MCC की ऑफिशियल वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाना होगा।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के अनुसार, NEET PG काउंसलिंग शेड्यूल रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरू होगा। काउंसलिंग के बाद पहली लिस्ट के लिए पंजीकरण 26 सितंबर को समाप्त होगा, भुगतान विंडो दोपहर 3 बजे बंद हो जाएगी। काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

NEET PG Counselling Registration ऐसे करें अप्लाई

  • नीट पीजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाते ही पहले LATEST NEWS के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर NEET PG Exam Counselling 2024 Link पर क्लिक करें।
  • अब अपने एग्जाम की डिटेल्स इसमें दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन होने के बाद सेव करके रख लें।
End Of Feed