NEET PG Exam 2024: फटी जींस और फुल स्लीव बैन, लड़कियां उतार दें ज्वेलरी, नीट पीजी एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां

NEET PG Exam 2024 Guidelines in Hindi: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा आयोजित होने वाली है। नीट पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (NEET PG Admit Card 2024) जारी हो चुका है। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें एग्जाम सेंटर पर फॉलो किए जाने वाले गाइडलाइंस के बारे में जान लेना चाहिए।

नीट पीजी एग्जाम गाइडलाइंस

NEET PG Exam 2024 Guidelines in Hindi: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की तरफ से नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे युवाओं को एग्जाम के लिए जारी गाइडलाइंस के बारे में पता होना जरूरी है। NEET PG Exam 2024 के लिए जरूरी गाइडलाइंस यहां देख सकते हैं।

NEET PG Exam Center Dress Code: क्या है ड्रेस कोड

  • पुरुष अभ्यर्थियों को केवल आधी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट पहनने की अनुमति होगी।
  • पुरुष अभ्यर्थियों को मोटे सोल वाले जूते पहनने की अनुमति नहीं है। केवल हल्के, ढीले-ढाले और साधारण कपड़ों की ही अनुमति है।
  • महिला उम्मीदवारों को फुल स्लीव, कढ़ाई वाले कपड़े और प्रिंटेड या फटे हुए जींस पहनने की अनुमति नहीं है।
  • कान की बाली, नाक की नथनी, कंगन, हार, नाक की पिन जैसी वस्तुओं को परीक्षा में ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट, कैलकुलेटर, घड़ियां, ब्लूटूथ, आदि लेकर ना जाएं।

NEET PG Exam के लिए गाइडलाइंस

  • नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने जाने से पहले एडमिट कार्ड प्रिंट जरूर करा लें।
  • एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के बिना एग्जाम हॉले के भीतर एंट्री नहीं मिलेगी।
  • एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ पहचान पत्र भी लेकर जाएं। पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि में से कोई एक ले जा सकते हैं।
  • एग्जाम हॉल के भीतर अपने साथ एडमिट कार्ड की कॉपी, पहचान पत्र, पानी का बोतल ही लेकर जाएं।
  • एग्जाम हॉल में किसी से भी किसी तरह की कोई लेन-देन ना करें। पकड़े जाने पर एग्जाम देने से रोका जा सकता है।
End Of Feed