NEET Exam Guidelines: नीट एग्जाम में लड़कियों के लिए कंगन, अंगूठियां, नाक की पिन बैन, देखें क्या है खास गाइडलाइंस
NEET PG Exam 2024 Guidelines Dress Code: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा का आयोजन कल यानी 23 जून 2024 को होगा। नीट पीजी परीक्षा देश भर में लगभग 300 शहरों में होने वाली है। इसके लिए 1,000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
नीट एग्जाम गाइडलाइंस
NEET PG Exam 2024 Guidelines Dress Code: नेशनल लेवल की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एग्जाम सेंटर पर सिक्योरिटी बहुत टाइट हो गई है। देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2024) का आयोजन कल यानी 23 जून 2024 को होगा। इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त होने वाली है। एग्जाम सेंटर को लेकर गाइडलाइन पहले ही जारी हो चुकी है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वह एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले विशेष गाइडलाइंस को जरूर ध्यान में रखें।
नीत पीजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 6 में 2024 तक का समय दिया गया था। वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किया गया। अब परीक्षा कल यानी 23 जून को आयोजित होने वाली है। एग्जाम सेंटर के लिए गाइडलाइन नीचे देख सकते हैं।
NEET PG 2024 इन बातों का रखें ध्यान
- NEET PG परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर जरूर जाएं।
- परीक्षार्थी के पास एक पहचान पत्र और एडमिट कार्ड के अलावा 2 पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।
- एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक लेकर जाएं।
- एग्जाम हॉल के अंदर पेन, पेंसिल और जरूरी स्टेशनरी लेकर जाएं।
- एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचें। एग्जाम हॉल में एंट्री के बाद गेट बंद हो जाती है।
- एग्जाम हॉल के अंदर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ ईयरफोन, मोबाइल, हेडफोन, टैबलेट या लैपटॉप लेकर ना जाएं।
NEET PG Exam Center Guidelines Notice यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
NEET PG Exam Dress Code
- NEET PG Exam में अभ्यर्थियों को अंगूठी, कंगन, नाक की पिन, चेन, हार, ब्रोच, बैज और पेंडेंट जैसे आभूषण पहनने की अनुमति नहीं है।
- एग्जाम हॉल के अंदर अभ्यर्थियों के पास पर्स, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी आदि जैसी कोई भी वस्तु नहीं होनी चाहिए।
- एग्जाम हॉल में नोट्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र जैसे स्टेशनरी आइटम बैन हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, पेन ड्राइव आदि बैन हैं।
- लड़कियों के लिए आभूषण जैसे कंगन, अंगूठी, झुमके, नाक की पिन, चेन आदि पर रोक लगाया गया है।
एग्जाम डिटेल्स
नीट पीजी परीक्षा देश भर में लगभग 300 शहरों में होने वाली है। इसके लिए 1,000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited