NEET PG Exam 2024: फिर बदली नीट पीजी एग्जाम की डेट, जानें अब कब होगी परीक्षा
NEET PG Exam 2024: नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 7 जुलाई को किया जाना था। हालांकि, लोकसभा चुनाव की वजह से एक बार फिर परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया है।
NEET PG Exam 2024
NEET PG Exam 2024, NEET PG 2024 Preponed: नीट पीजी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने नीट पीजी एग्जाम डेट (NEET PG Exam 2024) में एक बार फिर बदलाव कर दिया है। अब नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 23 जून को किया जाएगा। हालांकि, इंटर्नशिप कट ऑफ की तारीख में बदलाव हीं किया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर नीट पीजी एग्जाम 2024 का नोटिस चेक कर सकते हैं।
NEET PG Exam 2024 Date: नीट पीजी एग्जाम की नई डेट
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 23 जून को किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। जबकि, काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से 15 अक्टूबर तक चलेगी। एकेडमिक सेशन 16 सितंबर से शुरू होगा। बता दें कि इससे पहले परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाना था।
NEET PG Exam 2024: ऐसे होगी नीट यूजी परीक्षा
नीट पीजी एग्जाम में 800 अंकों के 200 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा और पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी कोर्स और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य होंगे।
NEET PG 2024: इस वजह से बदली तारीख
लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से नीट पीजी एग्जाम में बदलाव किया गया है। बता दें कि आम चुनाव का आयोजन 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक सात चरणों में किया जाएगा। इस वजह से ICAI CA 2024 परीक्षा, UPSC सिविल सेवा प्रीलि्म्स परीक्षा 2024, SWAYAM सेमेस्टर एग्जाम भी स्थगित किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited