NEET PG New Exam Date: कब होगी नीट पीजी परीक्षा, ये है संभावित तारीख, NBE ने दी ये जानकारी
NEET PG Exam 2024 New Date: नीट पीजी परीक्षा 23 जून को होने वाली थी लेकिन एग्जाम से एक दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा की नई तारीख को लेकर नेशनल बोर्ड एग्जाम की तरफ से अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीद है परीक्षा की नई तारीख इसी हफ्ते घोषित कर दी जाए।
नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख
NEET PG Exam 2024 New Date: मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल नीट पीजी परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले ही परीक्षा को स्थगित कर दी गई। NEET PG परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा की नई तारीख का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम NBE की तरफ से अहम नोटिस जारी हुआ है।
नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 6 मई 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को होना था लेकिन किन्ही कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है। अब परीक्षा को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी हुआ है।
NEET PG Exam के लिए नोटिस जारी
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम NBE के अध्यक्ष अभिजात शेठ ने बताया कि नीट पीजी परीक्षा जल्द से जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है परीक्षा की नई तारीख इसी हफ्ते घोषित कर दी जाए। एग्जाम प्रोसेस को और ज्यादा मजबूत और सुरक्षित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी को लेकर खास व्यवस्था की जा रही है।
NBE के अध्यक्ष अभिजात शेठ ने बताया कि परीक्षा को लेकर छात्रों को आश्वस्त करते हैं कि इस बार परीक्षा बेहतर तरीके से आयोजित की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय और एनबीई के बीच इसको लेकर बैठक हो चुकी है। परीक्षा के सुरक्षा इंतजाम को बारीकियों से देखा जा रहा है। अगर कोई छोटी-मोटी कमियां भी हैं , तो उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
NEET PG Exam के लिए 1000 एग्जाम सेंटर
नीट पीजी परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित होने वाली थी। यह परीक्षा 300 से ज्यादा शहरों में होने वाली थी। इसके लिए 1000 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर होगी। नीट पीजी परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया गया है। इसमें हर सही जवाब के लिए एक अंक दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
IBPS PO Admit Card 2024: जारी हुआ आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited