NEET PG New Exam Date: कब होगी नीट पीजी परीक्षा, ये है संभावित तारीख, NBE ने दी ये जानकारी

NEET PG Exam 2024 New Date: नीट पीजी परीक्षा 23 जून को होने वाली थी लेकिन एग्जाम से एक दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा की नई तारीख को लेकर नेशनल बोर्ड एग्जाम की तरफ से अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीद है परीक्षा की नई तारीख इसी हफ्ते घोषित कर दी जाए।

नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख

NEET PG Exam 2024 New Date: मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल नीट पीजी परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले ही परीक्षा को स्थगित कर दी गई। NEET PG परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा की नई तारीख का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम NBE की तरफ से अहम नोटिस जारी हुआ है।

नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 6 मई 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को होना था लेकिन किन्ही कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है। अब परीक्षा को लेकर एक जरूरी नोटिस जारी हुआ है।

NEET PG Exam के लिए नोटिस जारी

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम NBE के अध्यक्ष अभिजात शेठ ने बताया कि नीट पीजी परीक्षा जल्द से जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है परीक्षा की नई तारीख इसी हफ्ते घोषित कर दी जाए। एग्जाम प्रोसेस को और ज्यादा मजबूत और सुरक्षित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी को लेकर खास व्यवस्था की जा रही है।

End Of Feed