NEET PG Exam Date 2024: जल्द घोषित होगी नीट पीजी एग्जाम डेट, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

NEET PG Exam Date 2024 Latest News Today: नीट पीजी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से नीट पीजी एग्जाम की तारीख सोमवार या मंगलवार तक घोषित कर दी जाएगी।

Dharmendra Pradhan

NEET PG Exam Date 2024 Latest News Today: नीट पीजी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) एग्जाम डेट का ऐलान अगले सप्ताह तक कर दिया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया की नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख (NEET PG Exam 2024 New Date) सोमवार (1 जुलाई) या मंगलवार (2 जुलाई) तक जारी कर दी जाएगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नोटिस चेक कर सकेंगे।

NEET PG Exam 2024 New Date: कई बार स्थगित हुई नीट पीजी परीक्षा

नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 23 जून 2024 को किया जाना था लेकिन परीक्षा से मात्र 12 घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि हाल के दिनों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता भंग होने के आरोपों के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। मंत्रालय ने फैसला लिया कि नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया की पूरी तरह से जांच के बाद ही एग्जाम लिया जाएगा। हालांकि, अचानक परीक्षा रद्द किए जाने से अभ्यर्थियों के बीच नाराजगी है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर NBE की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए।

NEET PG Exam 2024 Pattern: ऐसे होगी नीट पीजी परीक्षा

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो नीट पीजी में 800 अंकों के 200 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा और पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी कोर्स और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य होंगे।

End Of Feed