NEET PG New Exam 2024 Date: बिग अपडेट! आज घोषित हो सकती है नीट पीजी परीक्षा की तारीख
NEET PG New Exam Date 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज आज यानी 1 जुलाई 2024 को नीट पीजी परीक्षा की तारीख का ऐलान कर सकता है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
NEET PG New Exam Date 2024: यहां देखें नीट पीजी न्यू एग्जाम डेट
NEET PG New Exam Date 2024: नीट पीजी की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज आज यानी 1 जुलाई 2024 को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) एग्जाम की नई तारीख का ऐलान कर (NEET PG New Exam Date) सकता है। परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध करवा (NEET PG New Exam Date 2024) दिया जाएगा। हालांकि अभी एनबीईएमएस ने इससे संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है।
बता दें इस बार नीट पीजी की परीक्षा 23 जून 2024 को निर्धारित थी। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा से करीब 12 घंटे पहले पेपर रद्द कर दिया था। स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट कर छात्रों को जानकारी दी थी कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता भंग होने के कारण पेपर पोस्टपोन किया जाता है। ऐसे में अब अभ्यर्थी लगातार एग्जा की डेट को लेकर सर्च कर रहे हैं।
NEET PG New Exam Date: कब होगी नीट पीजी की परीक्षा
हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि आज यानी 1 जुलाई 2024 को नीट पीजी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा। एनटीए इसके दोबारा एडमिट कार्ड जारी करेगा।
NEET PG Exam pattern: यहां देखें एग्जाम पैटर्ननीट पीजी की परीक्षा में 800 मार्क्स के 200 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां उम्मीदवारों को कुल साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाता है। प्रत्येक प्रश्न 4 मार्क्स का होता है। साथ ही यहां निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई मार्क्स काटे जाएंगे। ऐसे में सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।
NEET PG New Exam Date: निगेटिव मार्किंग का प्रावधाननेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्टग्रेजुएट की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार देश के मेडिकल कॉलेजों में एमडी मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MS) व पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए पात्र माने जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited