NEET PG Result 2024 Date: जानें नीट पीजी रिजल्ट कब आएगा, कैसे देखें? इस तारीख को तैयार रहे छात्र

NEET PG Result 2024 Date and Time: नीट पीजी रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। एक बार जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार natboard.edu.in, nbe.edu.in से रिजल्ट देख सकते हैं। जानें नीट पीजी रिजल्ट कब आएगा और इसे कैसे देखें।

नीट पीजी रिजल्ट कब आएगा, कैसे देखें

NEET PG Result 2024 Date and Time: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन फॉर मेडिकल स्टडीज, NBEMS जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET PG Result 2024 NBE जारी करेगा। पिछले रुझानों के अनुसार, रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। छात्र ऑनलाइन मोड में NBE की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देख सकेंगे और NEET PG स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

NEET PG Result 2024 Official Website

NEET PG Result 2024 को एनबीई की आधिकारिक साइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर से देखा जा सकेगा।

ध्यान दें कि केवल वे छात्र जो स्नातकोत्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG) में उपस्थित हुए हैं, वे ही NEET PG रिजल्ट 2024 की मदद से अपनी योग्यता स्थिति की जांच कर पाएंगे।

End Of Feed