NEET PG Counselling Result 2022: पहले राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी, इस‌ डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

NEET PG Counselling Provisional Result 2022 Round 1 Declared: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट पीजी के पहले दौर की काउंसलिंग का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आज यानी 27 सितंबर को जारी कर दिया है। वहीं, दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

नीट पीजी काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

मुख्य बातें
  • नीट पीजी की पहले दौर की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी
  • mcc.nic.in पर चेक करें नतीजे
  • 21 मई को हुई थी परीक्षा
NEET PG Counselling Round 1 Provisional Result 2022 Declared: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट -पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG ) 2022 के पहले राउंड की काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वह‌ अब आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एमसीसी द्वारा नीट‌ पीजी 2022 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 सितंबर 2022 को बंद कर दी गई थी। ‌हालांकि, अभ्यर्थियों को 25 सितंबर तक चॉइस फिलिंग का मौका दिया गया था। बता दें कि नीट पीजी परीक्षा के माध्यम से देश के सरकारी मेडिकल / डेंटल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी / एमएस /डिप्लोमा और एमडीएस) कोर्सेज में छात्रों को दाखिला दिया जाता है। इस साल यह परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 1 जून को घोषित किया गया।
नीट पीजी चार राउंड में आयोजित की जाएगी। पहले राउंड के रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थियों को 29 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 के बीच अपने संबंधित संस्थानों में पहुंचना होगा। वहीं, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद मोप अप राउंड और ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी के तहत कॉलेज अलॉट होंगे।
End Of Feed