होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

NEET Success Story: पिता ने कर्ज लेकर बेटी को दिलाया स्मार्टफोन, नीट पास कर AIIMS पहुंची बिटिया

NEET Success Story: चारुल की कहानी साबित करती है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी कठिनाई या चुनौती हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचने से रोक नहीं सकती। एक गरीब किसान की बेटी ने अपनी मेहनत, संघर्ष और सपनों के दम पर एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाया। अब वह न केवल अपने परिवार, बल्कि अपने पूरे गांव के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

NEET Success StoryNEET Success StoryNEET Success Story

NEET Success Story

NEET Success Story: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के छोटे से गांव करतारपुर की रहने वाली चारुल होनारिया की कहानी हर किसी को प्रेरित करने वाली है। एक किसान पिता की बेटी, जिसने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से नीट परीक्षा पास की और देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान, AIIMS दिल्ली में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एडमिशन पाया। यह कहानी है गरीबी और कठिनाइयों के बावजूद बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की।

चारुल के पिता शौकीन सिंह एक छोटे किसान हैं, जिनकी मासिक आय सिर्फ 8,000 रुपये थी। सात लोगों का परिवार चलाना उनके लिए बहुत मुश्किल था। हालांकि, इन सब आर्थिक तंगी के बावजूद, चारुल ने कभी अपनी पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी। वह डॉक्टर बनना चाहती थी ताकि अपने गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें।

बड़े सपने और कठिनाइयां

चारुल ने अपनी नीट की तैयारी 10वीं कक्षा से ही शुरू कर दी थी। शुरुआत में उन्हें अंग्रेजी में परेशानी होती थी लेकिन चारुल ने हार नहीं मानी और अपनी इस कमजोरी को सुधारना शुरू किया। इसके अलावा उनके गांव में भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी थी।

End Of Feed