NEET Success Story: मां प्रोफेसर और पिता CA, NEET एग्जाम पास कर AIIMS पहुंची बिटिया
NEET Success Story: आशिका का मकसद देश के बेहतर कालेज में पढ़ाई करना था। नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 715 अंक हासिल करने के बाद आशिका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं।

NEET Success Story
NEET Success Story: पंजाब की होनहार छात्रा आशिका अग्रवाल ने NEET UG 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 11 प्राप्त कर अपने राज्य का नाम गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और सही रणनीति का परिणाम है। बता दें कि आशिका बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखती थीं। अपने इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किया। आशिका के पिता वासु अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जबकि उनकी मां अनु अग्रवाल जालंधर के डीएवी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
आशिका का झुकाव शुरू में खेल, विशेष रूप से बास्केटबॉल की ओर था। हालांकि, समय के साथ, उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लिया। NEET तैयारी के दौरान आशिका ने कोचिंग की एक भी कक्षा या परीक्षा नहीं छोड़ी। उन्होने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने शिक्षकों और माता-पिता के निर्देशों का पालन किया।
पढ़ाई के लिए छोड़ा खेल
आशिका एक बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने नीट परीक्षा की तैयारी के लिए अपना खेल छोड़ दिया। आशिका कक्षा चार से बास्केटबॉल खेलती आ रही हैं, लेकिन डॉक्टर बनने के लिए उन्होने अपने पसंदीदा खेल बास्केटबॉल का भी त्याग कर दिया। साथ ही परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होने दोस्तों को बिल्कुल भी समय नहीं दिया और टीवी देखना भी बंद कर दिया।
AIIMS से पढ़ाई
आशिका का मकसद देश के बेहतर कालेज में पढ़ाई करना था। नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 715 अंक हासिल करने के बाद आशिका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होने अपनी स्ट्रेटजी के बारे में बताया वह NCERT कोर्स पर ध्यान केंद्रित करती थी और कॉन्सेप्ट को समझने पर जोर देती थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

Current Affairs Today: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है? देखें 21 मार्च के करेंट अफेयर्स

KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला

Education News Today: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में जानें किन बच्चों का किया गया चयन

RPF Constable Answer Key 2025: जल्द जारी होगी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की आंसर-की, जानें कितनी होनी चाहिए कद काठी

UGC Fake University List: फर्जी यूनिवर्सिटी से कहीं बर्बाद न हो जाए आपका करियर, यूजीसी ने किया अलर्ट, ऐसे करें फेक विश्वविद्यालय की पहचान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited