NEET UG 2023: नीट यूजी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका, ऐसे दें चुनौती

NEET UG 2023, NEET UG Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। जारी सूचना के अनुसार, प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ अभ्यर्थी आज यानी 6 जून तक ही ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

NEET UG Answer Key 2023

NEET UG 2023, NEET UG Answer Key 2023: नीट यूजी परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो नीट यूजी आंसर-की 2023 के खिलाफ आज यानी 6 जून की रात 11.50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

NEET UG 2023: इतने केंद्रों पर हुई परीक्षा

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक किया गया था। यह परीक्षा देश के 499 और विदेश के 14 शहरों में कुल 4097 केंद्रों पर हुई थी। नीट यूजी परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में हुई थी।

End Of Feed