NEET UG 2023: नीट यूजी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका, ऐसे दें चुनौती
NEET UG 2023, NEET UG Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। जारी सूचना के अनुसार, प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ अभ्यर्थी आज यानी 6 जून तक ही ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
NEET UG Answer Key 2023
NEET UG 2023, NEET UG Answer Key 2023: नीट यूजी परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो नीट यूजी आंसर-की 2023 के खिलाफ आज यानी 6 जून की रात 11.50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। संबंधित खबरें
NEET UG 2023: इतने केंद्रों पर हुई परीक्षासंबंधित खबरें
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक किया गया था। यह परीक्षा देश के 499 और विदेश के 14 शहरों में कुल 4097 केंद्रों पर हुई थी। नीट यूजी परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में हुई थी। संबंधित खबरें
NEET UG Answer Key 2023: ऑनलाइन दर्ज कराएं आपत्तिसंबंधित खबरें
नीट यूजी परीक्षा में इस साल कुल 20,87,449 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यदि आपको किसी सवाल या जवाब पर आपत्ति हो तो आज रात तक नीट यूजी आंसर की पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 200 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। संबंधित खबरें
How to raise objection against NEET UG Answer Key 2023संबंधित खबरें
- एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर नीट यूजी आंसर की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें।
- अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- नीट यूजी आंसर-की के साथ अपनी प्रतिक्रिया सत्यापित करें।
- चुनौती टैब का चयन करें और उस प्रश्न आईडी को चिह्नित करें जिसके विरुद्ध आप चुनौती देना चाहते हैं।
- अपनी शिकायतें जमा करें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार के बाद ही एनटीए फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा जून के आखिरी सप्ताह में कर दी जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited