NEET UG 2024: बढ़ने वाली हैं MBBS की हजारों सीटें, नए मेडिकल कॉलेजों को मिलेगी मंजूरी
NEET UG MBBS Admission 2024: नेशनल मेडिकल कमीशन के पास 112 नए मेडिकल कॉलेजों के मंजूरी के लिए आवेदन आए हैं। नए Medical College के खुलने से MBBS Course की सीटें भी बढ़ेंगी। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए इस साल नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी।
MBBS की सीटें बढ़ेंगी
NEET UG MBBS Admission 2024: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा इस साल मई महीने के पहले हफ्ते में होगी। नीट यूजी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लि राहत की खबर है। इस सेशन कई नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिलने वाली है। नए Medical College के खुलने से MBBS Course की सीटें भी बढ़ेंगी। बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के पास 112 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी के लिए आवेदन आए हैं।
NMC की मंजूरी के बाद मेडिकल के अंडरग्रेजुएशन कोर्स के लिए सीटें बढ़ जाएंगी। इन कॉलेजों को मंजूरी के बाद देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 800 के पार हो जाएंगी। बता दें कि साल 2014 के बाद MBBS की सीटों में लगभग दोगुना इजाफा हो गया है। एमबीबीएस की सीटें अभी और बढ़ सकती हैं।
बढ़ी हैं MBBS की सीटें
साल 2013-14 में एमबीबीएस की सीटें 51,348 थीं। अभी MBBS की सीटें 1,08,990 हो गई हैं। वहीं, पीजी मेडिकल सीटों की बात करें तो दस साल पहले 31,185 सीटें थीं जो अब बढ़कर 68000 से ज्यादा हो गई हैं। नए मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी के बाद में सबसे ज्यादा सीटें यूपी में बढ़ेंगी।
एनएमसी की ओर से आवेदनों की जांचने की प्रक्रिया चल रही है। देश में MBBS की सीटों को डेढ़ लाख तक बढ़ाया जा सकता है। कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सभी आधुनिक सुविधाओं को बढ़ावा देने का काम भी किया जा रहा है।
NEET UG 2024 परीक्षा कब होगी?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नीट यूजी परीक्षा इस साल 5 मई 2024 को देश के विभिन्न परीक्षा केद्रों पर आयोजित की जाएगी। नीट यूजी का रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
Bihar School Timing: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगी क्लासेस, देखें पूरा टाइम टेबल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited