NEET UG 2024: बढ़ने वाली हैं MBBS की हजारों सीटें, नए मेडिकल कॉलेजों को मिलेगी मंजूरी

NEET UG MBBS Admission 2024: नेशनल मेडिकल कमीशन के पास 112 नए मेडिकल कॉलेजों के मंजूरी के लिए आवेदन आए हैं। नए Medical College के खुलने से MBBS Course की सीटें भी बढ़ेंगी। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए इस साल नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी।

MBBS की सीटें बढ़ेंगी

NEET UG MBBS Admission 2024: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा इस साल मई महीने के पहले हफ्ते में होगी। नीट यूजी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लि राहत की खबर है। इस सेशन कई नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिलने वाली है। नए Medical College के खुलने से MBBS Course की सीटें भी बढ़ेंगी। बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के पास 112 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी के लिए आवेदन आए हैं।

NMC की मंजूरी के बाद मेडिकल के अंडरग्रेजुएशन कोर्स के लिए सीटें बढ़ जाएंगी। इन कॉलेजों को मंजूरी के बाद देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 800 के पार हो जाएंगी। बता दें कि साल 2014 के बाद MBBS की सीटों में लगभग दोगुना इजाफा हो गया है। एमबीबीएस की सीटें अभी और बढ़ सकती हैं।

बढ़ी हैं MBBS की सीटें

साल 2013-14 में एमबीबीएस की सीटें 51,348 थीं। अभी MBBS की सीटें 1,08,990 हो गई हैं। वहीं, पीजी मेडिकल सीटों की बात करें तो दस साल पहले 31,185 सीटें थीं जो अब बढ़कर 68000 से ज्यादा हो गई हैं। नए मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी के बाद में सबसे ज्यादा सीटें यूपी में बढ़ेंगी।

End Of Feed