NEET UG 2024 Latest News: नीट विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, छात्रों के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़

NEET UG 2024 Latest News: नीट विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर छात्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगी। इस मामले से जुड़े तथ्य सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में है।

NEET UG 2024 Latest News

NEET UG 2024 Latest News: नीट विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ट्वीट

NEET UG 2024 Latest News: नीट विवाद पर बीते दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया था कि, जो मामले सामने आए हैं उसे गंभीरता से लिया जा (NEET UG Latest News) रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर छात्रों को जानकारी दी कि नीट परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। मैं परीक्षार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि किसी भी बच्चे के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होगा।

इस मामले से जुड़े तथ्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, सरकार उसे पूरा करेगी। NEET की काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और अब इस दिशा में भ्रमित हुए बिना आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

NEET UG Latest News: दोबारा होगी परीक्षाएंकल यानी 13 जून को सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल याचिकाओं की सुनवाई करते एनटीए को ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था। ऐसे छात्रों को ओरिजिनल मार्क्स रखने या फिर से परीक्षा देने का ऑप्शन रखा गया था।

NEET UG Re Exam 2024 Date: कब होगी परीक्षानीट यूजी की परीक्षाएं दोबारा 23 जून को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र शामिल हो सकेंगे। वहीं रिजल्ट सात दिनों के भीतर 30 जून को जारी कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited