NEET UG: ​बिहार के लाल ने दिए सभी सवालों के गलत जवाब, मिले माइनस 180 अंक

NEET UG 2024 Latest News: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 20 जुलाई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार परिणाम घोषित किए थे, इस दौरान बिहार के एक छात्र ने गजब कारनामा कर दिया, उसने लाइन से सारे जवाब गलत दिए।

बिहार के लाल ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में दिए सारे गलत जवाब

NEET UG 2024 Latest News: बिहार से एक खबर आई है, जो कि नीट परीक्षा 2024 देने वाले एक छात्र से जुड़ी है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 20 जुलाई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार परिणाम या लिस्ट जारी की थी, (NEET UG 2024 News) इस दौरान बिहार के एक छात्र का गजब कारनामा सामने आया, उसने नीट यूजी 2024 में पूछे गए सारे सवालों का लाइन से गलत जवाब दिया, और उसे माइनस में 180 अंक दिए गए। पढ़ें पूरी खबर

11,000 से अधिक छात्रों को शून्य या नेगेटिव में अंक

गौरतलब है कि नीट यूजी एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, अभी 20 जुलाई को केंद्रवार और शहरवार लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पता चला कि बिहार के एक छात्र को माइनस 180 अंक दिए गए। डाटा के अनुसार, 11,000 से अधिक छात्रों को शून्य या नेगेटिव में अंक दिए गए हैं। (NEET UG 2024 Latest News Today) इनमें से 2250 से अधिक अभ्यर्थियों को शून्य अंक मिले हैं, जबकि 9,400 से अधिक अभ्यर्थियों को निगेटिव अंक मिले हैं। हम उस सेंटर का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां का यह छात्र है, लेकिन यह सेंटर पटना में हैं।

कितने अंकों की होती है परीक्षा

नीट परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें विद्यार्थी को 180 प्रश्न हल करने होते हैं। हर एक सवाल 4 नंबर का होता है। हर गलत उत्तर देने पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। (NEET UG 2024 Result) यहां जिस छात्र की बात हो रही है, इसने सभी सवालों का लाइन से गलत जवाब दिया। ऐसे में यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई और यूजर्स जमकर चुटकी ले रहे हैं।

End Of Feed