NEET UG 2024 News Update: ग्रेस मार्क्स देना गलत, दोबारा होनी चाहिए नीट की परीक्षा: कर्नाटक सीएम
NEET UG 2024 News Today: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आज 15 जून को नीट की परीक्षा दोबारा आयोजित करने की वकालत करते हुए कहा कि ग्रेस मार्क्स देना गलत है। नीट परीक्षा का दोबारा से आयोजन होने की जरूरत है। किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
दोबारा होनी चाहिए नीट की परीक्षा: कर्नाटक सीएम
NEET UG 2024 News Today: मैसूरु में संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम सिद्दारमैया ने कहा कि नीट परीक्षा में उन छात्रों के साथ गलत हुआ जिन्होंने कड़ी मेहनत की थी। (NEET UG 2024 News) उन्होंने कहा, "छात्रों को पास करने के लिए ग्रेस मार्क्स नहीं देना चाहिए। (NEET UG 2024 News in Hindi) ग्रेस मार्क्स देना गलत है, इससे बचना चाहिए। (NEET UG 2024 News Update) इस मुद्दे पर मैं पहले ही अपना बयान दे चुका हूं। (NEET UG 2024 News Latest News) "मैंने इस मामले की जांच की मांग की है और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की अपील की है। (NEET UG 2024 News Latest News Today) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सही तरीके से परीक्षा का आयोजन नहीं किया है। छात्रों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।"
केंद्रीय मंत्रिमंडल में दक्षिण भारत से आठ मंत्रियों को शामिल किये जाने के बारे में एक सवाल के जवाब में सिद्दारमैया ने कहा, "भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, आरएसएस के प्रभाव के कारण दक्षिण भारत में वह समर्थन नहीं जुटा सकेगी। भाजपा आरएसएस का राजनीतिक चेहरा है लेकिन भारत का दक्षिणी हिस्सा उसका समर्थन नहीं करेगा।"
राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के दुरुपयोग के बारे में टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा शुरू से ही लोगों को निशाना बनाने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करती रही है।"
कांग्रेस पर लग रहे राजनीतिक प्रतिशोध के आरोपों, खासकर पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट, के बारे में उन्होंने कहा, "जब हमारे खिलाफ मामले दर्ज किये जाते हैं तो क्या वह भी निशाना बनाना नहीं है? मेरे खिलाफ, उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में आप क्या कहेंगे? राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किये जाने के बारे में आप क्या कहेंगे? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया गया है - यह प्यार की राजनीति है या घृणा की?"
उन्होंने कहा, "भाजपा घृणा की राजनीति कर रही है। हमने बदले की राजनीति बिल्कुल भी नहीं अपनाई है। मैं जोर देकर कहता हूं कि हम बदले की राजनीति में शामिल नहीं होंगे।"
स्थानीय निकाय चुनावों के बारे में सीएम सिद्दारमैया ने कहा कि सरकार चुनाव करायेगी। हालांकि उन्होंने चुनावों के समय के बारे में कुछ भी कहने से बचते हुए कहा, "चुनाव तब होंगे जब सरकार चुनाव कराने का फैसला करेगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
National Horse Day 2024: राष्ट्रीय घोड़ा दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें थीम, इतिहास और महत्व
BPSC Assistant Engineer Admit Card 2024: जारी हुआ बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited