NEET UG 2024: नीट यूजी एग्जाम के लिए आवेदन का एक और मौका, आज से करें अप्लाई, जानें तरीका

NEET UG 2024, NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी एग्जाम का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

NEET UG 2024

NEET UG 2024, NEET UG 2024 Application Window Reopens: नीट यूजी 2024 के लिए फॉर्म नहीं भर पाए युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी एग्जाम (NTA NEET UG Exam 2024) के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर आज यानी 9 अप्रैल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 मार्च निर्धारित की गई थी।

NEET UG Application 2024: इस डेट तक करें अप्लाई

एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेकहोल्डर्स के अनुरोध पर नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली जाएगी। अभ्यर्थी 9 अप्रैल से 10 अप्रैल की रात 10:50 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, फीस का भुगतान 10 अप्रैल की रात 11:50 बजे तक किया जा सकेगा। ध्यान रहे कि तय समय के बाद अभ्यर्थियों को अब दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

How to apply for NEET UG Exam 2024

  • नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
  • फिर नीट यूजी 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन की लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
NEET UG Exam 2024: मई में होगी नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी एग्जाम का आयोजन 5 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

End Of Feed