NEET UG 2024: जारी हुआ नीट यूजी एग्जाम का सिलेबस, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

NEET UG 2024, NTA NEET UG Exam Syllabus 2024: नेशनल मेडिकल कमिशन ने नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां नीट यूजी एग्जाम डेट व पैटर्न भी चेक कर सकते हैं।

NEET UG Exam 2024

NEET UG 2024, NTA NEET UG Exam Syllabus 2024: नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test - Undergraduate) का सिलेबस जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर नीट यूजी सिलेबस 2024 चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET UG Exam 2024 Date: कब होगी नीट यूजी परीक्षा

एनटीए द्वारा जारी सूचना के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा का आयोजन अगले साल 5 मई को किया जाएगा। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में होगी। एनटीए जल्द ही इस परीक्षा का नोटिफिकेशन neet.nta.nic.in पर जारी कर देगा। इसके बाद नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
End Of Feed