NEET UG 2024: फिर बदला नीट में टाई ब्रेकिंग का नियम, जानें दो स्टूडेंट के बराबर नंबर आने पर कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट

NEET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से एक बार फिर नीट यूजी में ट्राई ब्रेकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के एक महीने बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट यूजी के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। दो या उससे अधिक छात्रों का नंबर बराबर आने की स्थिति में टाई ब्रेकिंग फॉर्मूला फॉलो किया जाता है।

NEET UG 2024 के लिए बदला नियम

NEET UG 2024 Tie Breaking Rules: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से एक बार फिर नीट यूजी में ट्राई ब्रेकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। बता दें कि किसी दो या उससे अधिक छात्रों का नंबर बराबर आने की स्थिति में टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले का इस्तेमाल होता है।

नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 से जारी है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को 16 मार्च 2024 तक का समय दिया गया है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन शुरू होने के एक महीने बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट यूजी के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं।

NEET UG में NTA का यू-टर्न

साल 2022 की नीट यूजी की परीक्षा में कुल 9 नियमों में से लास्ट के 2 नियमों में बदलाव किया गया था। इन दो नियमों को हटाकर सिर्फ सात नियम ही जारी किए गए थे। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर से उन्हीं नियमों को अपना लिया है।

End Of Feed