NEET UG 2024 Record Registration: नीट यूजी के लिए रिकॉर्ड 25 गुना ज्यादा आवेदन, जानें पूरे भारत में MBBS के लिए कितनी हैं सीटें
NEET UG 2024 Record Registration के लिए विंडो अभी बंद नहीं हुई है। इस बार 1 लाख 8 हजार 940 सीटें हैं, जिन पर अभी तक 25 गुना ज्यादा आवेदन आए हैं, अब ऐसे में छात्रों के मन में सवाल है, कि कैसे मिलेगा एडमिशन।
जानें पूरे भारत में MBBS के लिए कितनी हैं सीटें
NEET UG 2024 Registration के लिए विंडो अभी बंद नहीं हुई है। इस बार 1 लाख 8 हजार 940 सीटें हैं, जिन पर अभी तक 25 गुना ज्यादा आवेदन आए हैं, अब ऐसे में छात्रों के मन में सवाल है, कि कैसे मिलेगा एडमिशन। बता दें, इस बार नीट यूजी परीक्षा पंजीकरण के रिकॉर्ड 25 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं, जबकि अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
नीट का पेपर क्यों दिया जाता है?
भारत के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे एनईईटी कहते हैं, एनईईटी यूजी का मतलब है अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में हिस्सा लेना, इसी तरह एनईईटी पीजी का मतलब है पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में हिस्सा लेना। एनईईटी को नीट भी कह दिया जाता है, लेकिन सही शब्द एनईईटी है। यह एक कॉमन एंट्रेस टेस्ट है।
NEET 2024 Exam Date - नीट यूजी परीक्षा 2024 कब है?
मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Medical Entrance Exam) 05 मई 2024 को भारत के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। एनईईटी यूजी परीक्षा 2024 में प्राप्त स्कोर के आधार पर आप मेडिकल में स्नातक कर सकेंगे। नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET है।
Neet UG Registration 2024 Last Date 16 मार्च, 2024 है। पहले नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मार्च, 2024 थी, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया था।
पूरे भारत में MBBS के लिए कितनी सीटें?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,08,940 सीटें हैं। अभी आवेदन की लास्ट आई नहीं है कि आवेदकों की संख्या रिकॉर्ड पार गई है, अभी तक 25 लाख से ज्यादा आवेदन हैं, इन आंकड़ो से आप समझ जाइये कि एमबीबीएस में दाखिले की रेस आसान नहीं होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited