Live Updates

NEET 2024, Supreme Court Hearing Update: एनटीए इस तारीख को ​दोबारा कराएगा नीट परीक्षा, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

NEET 2024 Supreme Court Hearing Result Latest News in Hindi, NTA Neet Exam Result 2024 Controversy, NTA Neet 2024 Paper Leak परीक्षा देने वाले छात्रों का लगा झटका। सुप्रीम कोर्ट आज 11 जून को NEET 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की और काउंसिलिंग पर रोक से इनकार करते हुए एनटीए को नोटिस जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को दूसरी याचिका के साथ जोड़ा और काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल इन्कार किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए हमें एनटीए को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगना बनता है। इस मामलें में 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

neet.nta.nic.in 2024, Neet Exam Result 2024 Controversy Live, NTA Neet Results 2024 Supreme court Here Live Streaming
NEET 2024, NTA NEET Supreme Court Hearing News Updates in Hindi: NEET 2024 परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है। अभी कुछ देर पहले अपडेट आया कि केवल उन छात्रों के लिए दोबारा से परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की दोबारा परीक्षा की तारीख आज यानी 13 जून को ही तय होगी। हालां​​कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा का आयोजन 23 जून को करा सकती है।

जिन छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया गया था, उनकी संख्या 1563 है, इसलिए केवल इन्हीं छात्रों के लिए नीट परीक्षा का आयोजान कराया जाएगा। यह भी खबर आई है ​कि 30 जून से पहले पहले NEET Result 2024 जारी कर दिया जाएगा।

इससे पहले की अपडेट की बात करें, तो सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल इन्कार कर दिया था। यदि 30 जून से पहले रिजल्ट जारी कर दिया जाता है तो सभी पास हुए छात्र एक साथ काउंसलिंग का हिस्सा बन सकेंगे।

NEET 2024 Exam Latest News की बात करें तो जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। याचिका में कई पेपर लीक के अलावा दूसरी गड़बड़ियों का भी आरोप लगाया गया था। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातक (NEET-UG) 2024 का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था। NEET की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर विवेक पांडे ने 1 जून को याचिका दायर की थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि 5 मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा पेपर लीक होने के कारण गड़बड़ी हुई थी।

Jun 13, 2024 | 12:40 PM IST

NEET Result 2024 News Live - अगर दोबारा परीक्षा नहीं दी तो क्या होगा

NEET Result 2024 News Live: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन बच्चों (1563) को ग्रेस मार्क्स मिले थे, उन बच्चों का 23 जून को दोबारा एग्जाम लिया जाए। अब इनमें से जो बच्चे फिर से एग्जाम देना चाहते हैं वे दे सकते हैं जो नहीं देना चाहते हैं उनका असली स्कोर ही मान्य रहेगा। what is grace marks, what is grace marks in neet 2024, grace marks meaning, news about neet 2024
Jun 13, 2024 | 11:46 AM IST

NEET Result 2024 Live - फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे का आया बयान

सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG 2024 परीक्षा की सुनवाई पर फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने कहा, "आज NTA ने खुद माना है कि जो ग्रेस मार्क्स दिया गया था उससे बच्चों में असंतोष है।
Jun 13, 2024 | 11:40 AM IST

Live Law NEET Live - 1,563 उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड हुआ रद्द

सुप्रीम कोर्ट में वर्तमान में NEET-UG 2024 को रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, कार्यवाही के दौरान, यह घोषणा की गई कि 1,563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के अंक अमान्य कर दिए गए हैं।
Jun 13, 2024 | 11:35 AM IST

NEET Result 2024 Live - दोषी के खिलाफ होगा एक्शन

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि NEET पर कोई corruption नही है। 24 लाख स्टूडेंट appear होते है। 1563 स्टूडेन्ट का मामला है। हम प्रामाणिक हल निकालेंगे।
Jun 13, 2024 | 11:27 AM IST

Grace Marks in NEET Live- फिजिक्स वाला के सीईओ-अलख पांडे ने दायर की थी याचिका

याचिकाकर्ताओं ने NEET UG 2024 परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा लेने और ग्रेस मार्क्स हटाने का अनुरोध किया है। तीन याचिकाओं में से एक फिजिक्स वाला के सीईओ-अलख पांडे द्वारा दायर की गई है, जिन्होंने दावा किया है कि ग्रेस मार्क्स देने का NTA का फैसला \"मनमाना\" था। grace marks in neet, neet grace marks 2024, neet retest, supreme court hearing on neet ug 2024, what is grace marks in neet
Jun 13, 2024 | 11:22 AM IST

what is grace marks in neet live - दोबारा कब होगी नीट यूजी परीक्षा

NEET Result 2024 Controversy पर बड़ी अपडेट आया है। एनटीए को उन उम्मीदवारों का दोबारा से एग्जाम लेने को कहा गया है जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। 1563 उम्मीदवारों के लिए NTA अब 23 जून को दोबारा से NEET परीक्षा का आयोजन करेगा। live law neet, neet retest, what is grace marks in neet, nta. nic. in, nta neet answer key 2024
Jun 13, 2024 | 11:19 AM IST

NEET Result 2024 News in Hindi: 1563 छात्रों को दोबारा देनी होगी परीक्षा

NEET Result 2024 Controversy से जुड़ी बड़ी खबर आई है। NTA की तरफ से कहा गया कि 12 जून को हुई बैठक में छात्रों का डर दूर करने के लिए कुछ निर्णय किए गए हैं। जिसके तहत 1563 छात्रों को दोबारा से परीक्षा देनी होगी।
Jun 13, 2024 | 10:49 AM IST

NEET Result 2024 Controversy Live - यहां से जानें असली विवाद क्या हुआ

नीट परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद जो सबसे बड़ा विवाद था वो है तय समय से पहले रिजल्ट जारी होना और मार्किंग स्कीम के हिसाब से दो छात्रों को अत्यधिक अंक मिल जाना।खबर के अनुसार, मार्किंग स्कीम के हिसाब से मैक्सिमम स्कोर 720 या 716 हो सकता था, लेकिन तब भी दो छात्रों को 718 या 719 अंक मिल गए, जिसके बाद से विवाद और गहरा हो गया।इस पर एससी ने एनटीए से जवाब मांगा, जिसमें कहा गया कि कुछ टेक्निकल दिक्कत की वजह से जिन उम्मीदवारों का समय खराब हुआ था, उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। इस वजह से कुल मार्क्स 718 या 719 हो गए हैं।
Jun 13, 2024 | 10:21 AM IST

NEET Result 2024 Controversy LIve - तय तारीख से पहले रिजल्ट हुआ था जारी

गौरतलब है कि नीट परीक्षा का रिजल्ट तय समय से पहले जारी कर दिया गया था। यह भी एक कारण है जो नीट रिजल्ट विवादों के घेरे में आ गया।
Jun 13, 2024 | 09:44 AM IST

क्या नीट 2024 परिणाम विवाद के बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी?

अभी इस पर क्लियर नहीं हुआ है, जुलाई में अगली सुनवाई होने के बाद इस बात का आंसर आ जाएगा कि क्या नीट 2024 परिणाम विवाद के बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी?
Jun 13, 2024 | 09:11 AM IST

NEET Result 2024 Controversy LIVE - नीट विवाद क्या है?

नीट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद छात्रों व लोगों ने पेपर लीक व ग्रेस मार्किंग सहित अन्य गड़बड़ियों पर सवाल उठाए थे। सवाल लाखों छात्रों के ​करियर का था, ऐसे में मामला गया सीधे सुप्रीम कोर्ट, जहां कोर्ट ने परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसी से जवाब मांगा। अभी तक का अपडेट यह है कि सारी सुनवाई पूरी नहीं हुई है, अगली सुनवाई जुलाई में होनी है।
Jun 13, 2024 | 08:36 AM IST

Neet Result 2024 Controversy LIVE - काउंसिलिंग प्रक्रिया रहेगी जारी

NEET 2024 परीक्षा देने वाले छात्र चाहते थे कि काउंसिलिंग प्रक्रिया रुक जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने बयान में कहा कि काउंसिलिंग प्रक्रिया नहीं रुकेगी, और एनटीए से पहले स्पष्टीकरण मांगा है। जल्द ही अगली सुनवाई होगी, जिसके लिए जुलाई का पहला सप्ताह चुना गया है।
Jun 13, 2024 | 08:13 AM IST

Neet Result 2024 Controversy LIVE - नीट पर रद्द पर नहीं आया फैसला

नीट रिजल्ट आने के बाद से एनटीए यानी ने​शनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किए गए रिजल्ट में धांधली का आरोप लग रहा है, कुछ छात्रों की मांग थी, कि इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अभी रद्द को लेकर कुछ नहीं कहा है।
Jun 13, 2024 | 06:43 AM IST

Neet Result 2024 Controversy LIVE - कुल पंजीकरण में 16.85% की वृद्धि

एनटीए ने विज्ञप्ति में पूछे जाने वाले प्रश्नों और उत्तरों में बताया कि कुल पंजीकरण में 16.85% की वृद्धि हुई है, जिसमें पुरुषों में 15.71% और महिलाओं में 17.84% की वृद्धि हुई है।
Jun 13, 2024 | 06:14 AM IST

Neet Result 2024 Controversy LIVE: नीट यूजी काउंसलिंग

Neet Result 2024 Controversy LIVE नीट परीक्षा परिणाम को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते दिनों अपना फैसला सुना दिया है। ध्यान रहे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब नीट यूजी की काउंसलिंग को रोका नहीं जाएगा।
Jun 12, 2024 | 08:54 PM IST

NEET 2024 Result Controversy Live - एनटीए ने दिए सवालों के जवाब

Jun 12, 2024 | 08:18 PM IST

NEET 2024 Result Controversy Live: लगातार दायर हो रही याचिका

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर लगातार सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल हो रही हैं। राजस्थान की कोटा की रहने वाली तन्मया शर्मा और 16 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।
Jun 12, 2024 | 07:38 PM IST

NEET 2024 Result Controversy Live - नीट टॉपर पर एनटीए का जवाब

Jun 12, 2024 | 06:43 PM IST

NEET 2024 Result Controversy Live - नीट यूजी को लेकर बवाल

इस साल नीट यूजी में 67 स्टूडेंट्स ने AIR 1 हासिल की है, जिसमें से 6 हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से थे। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स ने 720 में से 718 और 719 अंक हासिल किए है, जिसे परीक्षा की प्रकृति को देखते हुए असंभव बताया जा रहा है। ऐसे में नीट यूजी को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
Jun 12, 2024 | 05:34 PM IST

NEET 2024 Result Controversy Live - जानें क्या कहा वकील ने

Jun 12, 2024 | 05:05 PM IST

NEET UG Result 2024 Controversy LIVE - मामले के तीन मुख्य मुद्दे

दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि मामले में तीन मुख्य मुद्दे है, पहला ग्रेस मार्क दिया गया, दूसरा एक सवाल का दो जवाब एक जैसा होने पर नम्बर दिया गया, और तीसरा पेपर लीक का मामला है।
Jun 12, 2024 | 04:58 PM IST

NEET UG Result 2024 Controversy LIVE - एनटीए की वेबसाइट पर करें भरोसा

Jun 12, 2024 | 04:40 PM IST

NEET UG Result 2024 Controversy LIVE - 10 दिन पहले जारी हुआ रिजल्ट

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था। यह परीक्षा देश के 571 और विदेश के 14 शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक हुई थी। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट निर्धारित समय से 10 दिन पहले यानी 14 जून की जगह 4 जून को जारी किया गया।
Jun 12, 2024 | 04:02 PM IST

NEET UG Result 2024 Controversy LIVE - NTA को दाखिल करना चाहिए जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट में नीट मामले में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जियों से हमारी याचिका अलग है, कम से कम NTA को हमारी याचिका पर जवाब दाखिल करना चहिए।
Jun 12, 2024 | 03:36 PM IST

NEET UG Result 2024 Controversy LIVE - सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर पेटिशन दाखिल करेगा NTA

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका पर NTA की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा देश के 7 अलग अलग हाई कोर्ट में मामले में अर्ज़ी दाखिल हुई है, सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल हुई है, सुप्रीम कोर्ट में कल दो नए मामलों में सुनवाई होनी है, NTA सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर याचिका दाखिल कर रहा है।
Jun 12, 2024 | 03:34 PM IST

NEET UG Result 2024 Controversy: दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

नीट यूजी रिजल्ट के खिलाफ दायर याचिक पर दिल्ली हाई कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी
Jun 12, 2024 | 03:08 PM IST

NEET UG Result 2024 Controversy: एनटीए को नोटिस जारी

नीट यूजी गड़बड़ी मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार, 8 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इसमें नीट रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने कई सवालों को जवाब दिए। नीट परीक्षा को लेकर एनटीए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं की बौछार आ गई है। सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक मेडिकल छात्रों का आंदोलन जारी है।
Jun 12, 2024 | 02:22 PM IST

NEET UG Result 2024 Controversy: नई याचिका दर्ज

राजस्थान के कोटा के एलेन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश माहेश्वरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मेरी कैलकुलेशन के मुताबिक सिर्फ 1563 छात्रों को नहीं बल्कि 1 लाख से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए हैं।
Jun 12, 2024 | 01:58 PM IST

NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कथित पेपर लीक को लेकर NEET-UG 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है। जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाशकालीन पीठ मामले की सुनवाई कर रही है।
Jun 12, 2024 | 12:09 PM IST

NEET UG 2024 Supreme Court: क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को दूसरी याचिका के साथ जोड़ा है। काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल कोर्ट ने इनकार कर दिया है।
Jun 12, 2024 | 11:05 AM IST

NEET UG Result Controversy: जानें क्या कहा वकील ने

Jun 12, 2024 | 10:19 AM IST

NEET UG Result 2024 Controversy: सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज

NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर अधिवक्ता जे. साई दीपक कहते हैं, "कोर्ट में काफी सारी याचिकाएं हैं। कुछ याचिकाएं रिजल्ट घोषित होने से पहले ही इस आधार पर दायर की गई थीं कि पेपर लीक हो गया था। उन याचिकाओं के संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं।
Jun 11, 2024 | 12:31 PM IST

NEET 2024 Exam Result Controversy Live - समय से पहले जारी हो गया था रिजल्ट

NEET 2024 Exam Result Controversy Live: NTA के शेड्यूल के मुताबिक, रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जाना था, लेकिन इसे 10 दिन पहले यानी 4 जून को जारी कर दिया गया। 1 जून को दायर की गई याचिका के अलावा, NEET UG रिजल्ट को वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कुछ और याचिकाएं दायर की गई हैं।
Jun 11, 2024 | 12:13 PM IST

hc ojas, nfsu, bhu, all eyes on nta Live - सुप्रीम कोर्ट ने मानी यह बात

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2024 परीक्षा याचिका पर क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने। NEET परीक्षा रद्द करने के लिए दायर याचिका के जवाब में, जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की विशेष अवकाश पीठ ने माना है कि समस्या तो है।
Jun 11, 2024 | 12:31 PM IST

NEET 2024 Exam Result Controversy Live: नहीं रुकेगी नीट काउंसलिंग, इस लिंक से देखें पूरी खबर

Jun 11, 2024 | 12:02 PM IST

NEET 2024 Result Controversy Live - NTA को देना होगा जवाब

NEET परीक्षा 2024 कैंसिल करने को लेकर जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई थी, उस पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रिस्पॉन्स आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA को नोटिस जारी करने और याचिका पर NTA से जवाब मांगने को कहा।
Jun 11, 2024 | 11:58 AM IST

Supreme Court Hearing Live - Physics Wallah के सीईओ ने कहा

Physics Wallah ने अपनी प्रति​क्रिया जाहिर की, और बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता से समझौता किया गया है, इसका मतलब है कि कहीं न कहीं उन्हें भी लगता है कि परीक्षा में किसी तरह की समस्या रही है और एनटीए को 8 जुलाई से पहले इसका जवाब देने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने काउंसलिंग पर कोई राहत नहीं दी है..."
Jun 11, 2024 | 11:57 AM IST

NEET 2024 Exam Result Live - जानें क्या कहा फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे ने

Jun 11, 2024 | 11:54 AM IST

NEET 2024 Result Controversy Live - क्या कहा जस्टिस विक्रम नाथ ने

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा "काउंसलिंग शुरू होने दीजिए, हम काउंसलिंग नहीं रोक रहे हैं।"
Jun 11, 2024 | 11:48 AM IST

NEET Result 2024 Controversy LIVE - NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार

छात्रों को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। NEET UG परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर चल रही सुनवाई में जस्टिस नाथ ने विसंगतियों पर जवाब मांगने के लिए NTA को नोटिस जारी करने के लिए कहा है।