LIVE

NEET UG 2024 Supreme Court Hearing: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरकार ने अब तक क्या किया? CJI ने पूछे तीखे सवाल

नीट यूजी परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद पर आज यानी 8 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। करीब 24 लाख से ज्यादा छात्र कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

NEET UG 2024 Supreme Court Hearing: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरकार ने अब तक क्या किया? CJI ने पूछे तीखे सवाल

NEET UG 2024 Supreme Court Hearing: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरकार ने अब तक क्या किया? CJI ने पूछे तीखे सवाल

नीट पेपर लीक मामले में 38 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर याचिकाएं परीक्षा रद्द करने व नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग (NEET UG Supreme Court Hearing) वाली हैं। आज यानी 8 जुलाई 2024, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने इन याचिकाओं पर (NEET UG Supreme Court Hearing Today) सुनवाई की। हाल ही में एनटीए ने कोर्ट में कहा था कि बड़े पैमाने पर किसी गड़बड़ी के सबूत नहीं (NEET UG 2024 Latest News) मिले हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने बीते शुक्रवार को कोर्ट में दायर हलफनामे में नीट यूजी की परीक्षा रद्द करने का विरोध (NEET UG Supreme Court Case) किया था। सरकार के हलफनामे में कहा गया था कि परीक्षा रद्द होने से लाखों ईमानदार बच्चों के लिए गंभीर संकट पैदा हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि नीट की परीक्षा में कुछ गड़बड़ियां व धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। इसके लिए सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने हाई लेवल कमेटी का गठन भी किया है। इस कमेटी का अध्यक्ष इसरो के पूर्व चेयरमैन और आईआईटी कानपुर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ के राधाकृष्णन को घोषित किया गया है। अब लाखों छात्रों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। अब देखना ये होगा कि क्या नीट यूजी की परीक्षा कैंसिल होती है या नहीं? कयास लगाया जा रहा है कि अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो कोर्ट काउंसलिंग की तारीख पर मुहर लगा सकता है। नीट यूजी से संबंधित लेटेस्ट अपडेट व सबसे सटीक और सबसे पहले जानकारी के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

Jul 8, 2024 | 04:28 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - काउंसलिंग को लेकर पॉलिसी डिसीजन

सीजेआई ने कहा की काउंसलिंग को लेकर केंद्र सरकार और NTA पॉलिसी डिसीजन ले। NTA और केंद्र सरकार को बुधवार शाम 5 बजे तक जवाब देना है। सीबीआई को भी स्टेट्स रिपोर्ट बुधवार शाम 5 बजे तक देनी होगी।
Jul 8, 2024 | 04:25 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - क्यों दोबारा होनी चाहिए परीक्षा

सीजेआई ने कहा है कि याचिकाकर्ता की तरफ से पेश सभी वकील 10 जुलाई तक इस बात पर अपनी दलीलें पेश करेंगे कि दोबारा परीक्षा क्यों होनी चाहिए। इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई (गुरुवार) को होगी। सीबीआई भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है।
Jul 8, 2024 | 04:21 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - एनटीए को देना होगा इन तीन सवाल का जवाब

सीजेआई ने एनटीए से तीन सवाल के जवाब मांगे हैं -
  • नीट यूजी पेपर कब लीक हुआ?
  • नीट यूजी पेपर कैसे लीक हुआ?
  • नीट यूजी पेपर लीक और परीक्षा के बीच कितना समय था
Jul 8, 2024 | 04:19 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - सुप्रीम कोर्ट ने मांगी कमेटी की डिटेल

सीजेआई ने कहा, 'अगर कोई कमेटी पहले ही गठित हो चुकी है, तो अदालत को पूरा डिटेल उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इसके बाद अदालत इस बात पर विचार कर सकती है कि कमेटी को आगे बढ़ने दिया जाए या इसकी संरचना में बदलाव किया जाए।'
Jul 8, 2024 | 04:17 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - क्यो दोबारा होगी नीट यूजी परीक्षा

सीजेआई ने कहा कि ऐसी स्थिति में जहां उल्लंघन से पूरी प्रक्रिया प्रभावित होती है और लाभार्थियों को अन्य से अलग करना संभव नहीं होता, वहां री-एग्जाम का आदेश देना आवश्यक हो सकता है।
Jul 8, 2024 | 04:08 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से अब तक की हुई जांच पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार के बजाय गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगा।
Jul 8, 2024 | 04:07 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - एनटीए से सीजेआई का सवाल

सीजेआई ने कहा कि एनटीए और केंद्र की तरफ से गलत करने वाले और लाभार्थियों पर क्या करवाई की गई है। एनटीए ने कहा की बिहार मामले में जानकारी लेकर अदालत को बताएंगे। वहीं, गुजरात मामले में पेपर लीक नही हुआ था। परीक्षा शुरू होने से पहले जालाराम सेंटर पर कार्रवाई हुई और पेपर ले लिए गए थे।
Jul 8, 2024 | 04:12 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - दो छात्र की गड़बड़ी की वजह से नहीं रद्द कर सकते परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पेपर लीक होना एक स्वीकार्य तथ्य है। हालांकि, आप केवल इसलिए पूरी परीक्षा रद्द नहीं कर सकते, क्योंकि दो छात्र धांधली में शामिल थे। दोबारा परीक्षा का आदेश देने से पहले हमें लीक की सीमा के बारे में जानना होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि हम 23 लाख छात्रों के मामले को सुन रहे हैं।
Jul 8, 2024 | 03:56 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

नीट यूजी 2024 से संबंधित 38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान सरकार से कई तीखे सवाल पूछे। मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी।
Jul 8, 2024 | 03:52 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - पटना में दर्ज हुई एफआईआर

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट निर्धारित समय से 10 दिन पहले 4 जून को जारी किया गया। बता दें कि 5 मई को ही पटना में नीट यूजी पेपर लीक को लेकर एफआईआर दर्ज की गई।
Jul 8, 2024 | 03:50 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - गुरुवार को होगी अगली सुनवाई

सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा मांगी गई सभी जानकारियां साझा करने के लिए बुधवार तक का समय मांगा है और अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।
Jul 8, 2024 | 03:46 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - सॉलिसिटर जनरल से सीजेआई का सवाल

सीजेआई ने सॉलिसिटर जनरल से सवाल किया कि क्या हम साइबर फोरेंसिक विभाग में डेटा एनालिटिक्स प्रोग्राम के माध्यम से यह पता नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि हमें यह पहचानना है कि क्या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है और क्या गलत करने वालों की पहचान करना संभव है। ऐसी स्थिति में केवल उन छात्रों के लिए पुनः परीक्षा का आदेश दिया जा सकता है।
Jul 8, 2024 | 03:43 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - क्या लाभार्थी छात्र का पता लगाया जा सकता है

सीजेआई ने कहा कि मान लीजिए हम नीट यूजी परीक्षा रद्द नहीं करते हैं तो क्या हम लाभार्थी छात्र का पता लगा सकते हैं? केंद्र ने लाभार्थी छात्रों पर अब तक क्या कार्रवाई की है।
Jul 8, 2024 | 03:30 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - पेपर लीक पर सीजेआई ने क्या कहा?

सीजेआई ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है। पेपर लीक होना एक स्वीकार्य तथ्य है।' उन्होंने कहा कि हमें नीट यूजी पेपर लीक से इंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि हर कोई जानता है कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है।
Jul 8, 2024 | 03:26 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - टॉपर्स की संख्या में उछाल

सीजेआई ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा के सभी 67 टॉपर्स फ्रॉड नहीं हो सकते हैं। हालांकि, बीते साल के मुकाबले में इस साल नीट यूजी टॉपर्स की संख्या में उछाल देखने को मिला है।
Jul 8, 2024 | 03:15 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - एनटीएस से पूछताछ

सीजेआई ने पेपर के प्रारूप तैयार करने और एनटीए को सौंपे जाने की तारीखें, उन्हें प्रिंटिंग प्रेस में भेजने की कस्टडी आदि को लेकर एनटीए से पूछताछ की। उन्होंने पेपर के ट्रांस्पोर्टेशन और उन्हें केनरा और एसबीआई बैंक में भेजने की प्रक्रिया के बारे में भी एनटीए से पूछताछ की।
Jul 8, 2024 | 03:13 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE - क्या नीट यूजी रीटेस्ट होगा?

सीजेआई ने कहा कि अगर पेपर लीक और परीक्षा के दिन के बीच का समय कम है तो NEET UG के लिए दोबारा परीक्षा नहीं हो सकती है। हालांकि, अगर पेपर लीक और परीक्षा के बीच का अंतराल ज्यादा है तो रीटेस्ट कराया जा सकता है।
Jul 8, 2024 | 02:59 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG Live: पेपर को लेकर सवाल?

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि 5 मई की सुबह...छात्रों को इन प्रश्नों के उत्तर याद कराए गए। हमारे पास एक वीडियो है...4 मई को प्रश्नपत्र प्रसारित किया जा रहा था। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि प्रश्नपत्र लॉकर में कब भेजे गए?
Jul 8, 2024 | 02:51 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG LIVE Updates: सोशल मीडिया पर पेपर वायरल

याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि नीट यूजी का पेपर टेलीग्राम पर वायरल हो गया था। इस मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
Jul 8, 2024 | 02:48 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG LIVE Updates

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि तो क्या पेपर लीक होने की बात मान ली गई है। इसपर वकील ने बताया कि एक स्थान पर, जहां व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और लाभार्थी छात्रों की पहचान की गई... उनके परिणाम रोक दिए गए।
Jul 8, 2024 | 02:46 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG: क्या कहा सीजेआई ने

सीजेआई ने याचिकाकर्ता से पूछा आप कह रहे है नीट की परीक्षा दुबारा हो, ऐसे में आप बताए की आपके पास क्या सबूत है? याचिकाकर्ता ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के ऐसे मामलों में कई फैसले है। इस मामले में परीक्षा की पवित्रता से समझौता किया गया है।
Jul 8, 2024 | 02:36 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG: एक ही सेंटर से 6 टॉपर

बिहार पुलिस ने इस मामले में एक गिरोह की संलिप्तता पाई है। इसमें 67 अभ्यर्थियों ने 720/720 अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से 6 एक ही केंद्र के हैं...यह गणितीय रूप से संभव नहीं है।
Jul 8, 2024 | 02:33 PM IST

NEET UG Hearing in Supreme Court LIVE: पटना में FIR

NEET 2024 पेपर लीक के कई मामले सामने आए। पटना पुलिस ने FIR दर्ज की थी।
Jul 8, 2024 | 02:31 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG Result: एनटीए ने दी थी ये जानकारी

नीट सुनवाई पर एक वकील ने कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले एक टेलीग्राम चैनल ने खुलासा किया कि यह प्रश्न पत्र है और ये उत्तर हैं...तब एनटीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रश्नपत्रों के गलत वितरण की बात स्वीकार की।
Jul 8, 2024 | 02:26 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG Result: शिक्षा मंत्री की सुरक्षा बढ़ी

नीट यूजी 2024 परीक्षा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस बीच बड़ी खबर आई है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
Jul 8, 2024 | 02:22 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE: आने वाला है फैसला

नीट यूजी एग्जाम फिर से कराने को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच इसपर फैसला सुनाएगी।
Jul 8, 2024 | 01:58 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG LIVE: सुनवाई दोबारा शुरू

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच नीट यूजी रीएग्‍जाम को लेकर सुनवाई कर रही है। इसको लेकर दोबारा सुनवाई शुरू हुई है।
Jul 8, 2024 | 01:47 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG ReExam Live: आज ही होगी सुनवाई

NEET-UG 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी 8 जुलाई 2024 को ही सुनवाई करेगा।
Jul 8, 2024 | 01:12 PM IST

NEET PG Exam 2024 Update: नीट पीजी पर क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

एक अन्य वकील ने अगस्त में होने वाली NEET-PG परीक्षा के संबंध में एक याचिका का उल्लेख किया है। सीजेआई का कहना है कि पीजी मामले को डी-टैग किया जाएगा।
Jul 8, 2024 | 01:07 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE Updates: क्या कहा वकील ने?

वरिष्ठ वकील अमित आनंद तिवारी ने मेघालय के एक केंद्र के उम्मीदवारों द्वारा दायर एक याचिका का उल्लेख किया है जो शिकायत करते हैं कि उन्हें परीक्षा के लिए पूरा समय नहीं दिया गया था।
Jul 8, 2024 | 01:06 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG LIVE: पहले री एग्जाम पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम पहले सुनेंगे कि दोबारा टेस्ट की मांग कौन कर रहा ह, क्योंकि वे पूरी परीक्षा को चुनौती दे रहे हैं। उनका कहना है कि पूरी परीक्षा खराब हो गई है। पहले हम उनकी बात सुनेंगे।
Jul 8, 2024 | 01:04 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG LIVE Update: लंच ब्रेक के बाद फैसला

Supreme Court Hearing on NEET UG LIVE Update: सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी रिजल्ट पर CJI चंद्रचूड़ की बेंच में सुनवाई चल रही है। फिलहाल बेंच ने कहा है कि लंच ब्रेक के बाद फैसला सुनाएंगे।
Jul 8, 2024 | 01:02 PM IST

Supreme Court Hearing on NEET UG LIVE Update: चर्चाएं जारी

सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा को रद्द करने को लेकर दाखिल याचिकाओं पर चर्चा कर रही है। जल्द इसपर फैसला सुनाया जाएगा।
Jul 8, 2024 | 12:59 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE Updates: तीन जजों की बेंच में सुनवाई

नीट यूजी 2024 परीक्षा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच पर सुनवाई चल रही है। सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने इसपर फैसला सुनाने वाले हैं।
Jul 8, 2024 | 12:57 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE Updates: शुरू हो गई सुनवाई

नीट यूजी 2024 परीक्षा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में CJI चंद्रचूड़ की बेंच जल्द इसपर फैसला सुनाएगी।
Jul 8, 2024 | 12:54 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE Updates: आने वाला है फैसला

नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट में CJI चंद्रचूड़ की बेंच इसपर फैसला सुनाएगी। जल्द ही इसपर फैसला आने वाला है।
Jul 8, 2024 | 12:38 PM IST

NEET UG Supreme Court Hearing LIVE Updates: लापरवाही पर सख्ती

नीट यूजी रिजल्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा के आयोजन में किसी की तरफ से ‘0.001 प्रतिशत लापरवाही’ भी बर्दाशत नहीं की जाएगी।
Jul 8, 2024 | 12:02 PM IST

NEET UG Re Exam Date Update: नीट री एग्जाम पर सुनवाई

नीट यूजी परीक्षा में धांधली के आरोप के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। इस परीक्षा में कुल 23 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा फिर से कराने को लेकर सनुवाई चल रही है।
Jul 8, 2024 | 11:41 AM IST

NEET UG Re Exam Supreme Court LIVE: सुनवाई जारी

नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। शीर्ष अदालत का फैसला जल्द आएगा। एक वकील ने गुजरात के 56 छात्रों द्वारा दायर की गई याचिका का उल्लेख किया, जिसमें नीट यूजी परीक्षा रद्द नहीं करने की मांग की गई है।
Jul 8, 2024 | 11:21 AM IST

NEET UG Result 2024 LIVE: 67 छात्रों को रैंक 1

एनटीए की तरफ से जब नीट यूजी का रिजल्ट जारी हुआ तो टॉपर्स की चर्चाएं तेज हो गईं। दरअसल इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 छात्रों को 720 में से 720 यानी 100 परेसेंटाइल मार्क्स प्राप्त हुए। 67 छात्रों को रैंक 1 प्राप्त हुआ था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited