NEET UG 2024 Topper: नीट यूजी में हरियाणा के दिव्यांश ने पाई AIR 1, गंभीर बीमारी के बावजूद भी लहराया परचम

NEET UG 2024 Topper: नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था। यह परीक्षा देश के 571 और विदेश के 14 शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक हुई थी। वहीं, इसका रिजल्ट 4 जून को exams.nta.ac.in/NEET पर जारी कर दिया है।

NEET UG Topper 2024 Divyansh

NEET UG 2024 Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी एग्जाम का रिजल्ट (NEET UG Result 2024) 4 जून को जारी कर दिया गया है। नीट यूजी परीक्षा में इस साल कुल 24.06 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 23.33 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 13.12 लाख अभ्यर्थियों को सफल घोषित (NEET UG 2024 Result) किया गया है। बता दें कि नीट यूजी में इस साल कुल 67 अभ्यर्थियों ने AIR 1 हासिल की है। हालांकि, दिव्यांश के लिए यह राह आसान नहीं थी। उन्होंने फेफड़ों की गंभीर बीमारी के बावजूद भी न केवल यह परीक्षा दी बल्कि इसमें टॉप भी किया है।

NEET UG Topper 2024: नीट यूजी की

दिव्यांश मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। अपने पिता और चाचा से प्रभावित होकर दिव्यांश भी भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। हालांकि, जब उन्होंने ये बात अपने पिता से साझा की तो उन्होंने दिव्यांश को डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की सलाह दी। फिर दिव्यांश ने भी अपना मन बनाकर नीट यूजी की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू कर दी।

NEET UG 2024 Toppers: फेफडे़ की गंभीर बीमारी

जुलाई 2023 में कोटा आने के बाद दिव्यांश को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और जांच से पता चला कि उन्हें Pneumotharox है। उनका एक फेफड़ा फट गया था और वह एक फेफड़े से सांस ले रहे थे। बीमारी की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। तीन महीने के इलाज के बाद जब उन्होंने वापस अपनी पढ़ाई शुरू की तो उन्हें डेंगू हो गया।
End Of Feed