NEET UG 2025: पेन-पेपर मोड में होगी नीट यूजी परीक्षा, जानें कितने शिफ्ट में होगा एग्जाम

NEET UG 2025 News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज 16 जनवरी ​को इस बारे में जानकारी दी कि नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG) का आयोजन इस साल पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा।

पेन-पेपर मोड में होगी नीट यूजी परीक्षा

NEET UG 2025 Latest News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। जो लोग इस साल नीट यूजी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं उन्हें इस बार पेन और पेपर मोड में एग्जाम देना होगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "जैसा कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने तय किया है, यह सूचित किया जाता है कि NEET (UG)-2025 एक दिन और एक शिफ्ट में पेन और पेपर मोड (OMR आधारित) में आयोजित किया जाएगा।"

अपने पिछले नोटिस में, NTA ने NEET UG Registration और परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की थी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, पारदर्शिता, सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए ये कदम लिया गया है।

यह निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप है। यह निर्णय तब आया है जब शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें अभी यह तय करना है कि 2025 के लिए NEET-UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी या कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में?

End Of Feed