NEET UG Admit Card 2024: कब जारी होगा नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यहां देखें एग्जाम पैटर्न

NEET UG Admit Card 2024 Kab Aayega, NEET UG Admit Card 2024 Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। परीक्षा 5 मई को एक पाली में दोपहर 2 बजे से 5:20 तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी ऑफिशियल साइट exams.nta.nic.in पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यहां देखें नीट यूजी एडमिट कार्ड कब जारी होगा, डाउनलोड लिंक

NEET UG Admit Card 2024, NEET UG Admit Card

NEET UG Admit Card 2024: यहां डाउनलोड करें नीट यूजी का एडमिट कार्ड

NEET UG Admit Card 2024 Kab Aayega, NEET UG Admit Card 2024 Download: नीट यूजी की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (NEET UG Admit Card) खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी किसी भी वक्त नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। बीते दिनों एनटीए ने एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी (NEET UG Admit Card 2024 Download) की थी। वहीं जानकारी के मुताबिक परीक्षा से ठीक 3 से 4 दिन पहले एनटीए नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी (NEET UG Admit Card 2024 Link) करता है। ऐसे में 1 या 2 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

नीट यूजी की परीक्षाएं 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक निर्धारित होगा। इसके लिए कुल 22 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। एग्जाम देशभर के कुल 557 शहरों व विदेश के 14 शहरों में पेन व पेपर मोड पर होगा। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए नीट यूजी का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

NEET UG Admit Card 2024 Download
  • सबसे पहले exams.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर NEET UG Admit Card 2024 Download लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना Registration Number व Password दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

NEET UG Admit Card 2024 Exam Pattern: यहां देखें एग्जाम पैटर्न

बता दें नीट यूजी 2024 की परीक्षा कुल 720 अंको की होगी। यहां कुल 180 बहुवैकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 मार्क्स का होगा। साथ ही ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के -1 मार्क्स काटे जाएंगे।

NEET UG Admit Card Exam Date: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशननेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट यूजी की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार देशभर के एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited