NEET UG Controversy: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे छात्र अपनी मांगों को लेकर आज संसद तक निकालेंगे मार्च

NEET UG Controversy: एनटीए ने रद्द की गई यूजीसी-नेट परीक्षा, ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट और नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) के आयोजन की नयी तारीखें जारी कर दी हैं, जिन्हें पहले स्थगित कर दिया गया था। यूजीसी नेट 21 अगस्त से 4 सितंबर तक नए सिरे से आयोजित किया जाएगा।

NEET UG Controversy.

NEET UG Controversy

तस्वीर साभार : भाषा

NEET UG Controversy: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी), नीट-पीजी (स्नातकोत्तर) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) में अनियमितताओं के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना देने वाले छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को संसद की ओर मार्च करने का आह्वान किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया। परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ "इंडिया अगेंस्ट एनटीए" के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र अपना आंदोलन जारी रखने के लिए विरोध स्थल पर एकत्र हुए, जो पिछले सप्ताह बुधवार को शुरू हुआ था।

छात्रों ने एक प्रदर्शन करने के बाद अपना विरोध प्रदर्शन दिनभर के लिए वापस ले लिया और अपनी मांगों को दोहराया। छात्रों की मांगों में एनटीए पर प्रतिबंध लगाना और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफा शामिल है। छात्र नीट-यूजी की परीक्षा दोबारा कराने और पुरानी विश्वविद्यालय-विशिष्ट प्रवेश परीक्षा प्रणाली को बहाल करने की भी मांग की। वामपंथी छात्र संगठन आइसा और दिल्ली विश्वविद्यालय के केवाईएस के सदस्य अन्य छात्र संगठनों में शामिल थे, जिन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। हड़ताल के छठे दिन छात्र जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए और शिक्षा मंत्री प्रधान के इस्तीफे की मांग करते हुए "एनटीए के खिलाफ" नारे लगाये।

ये भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड

उन्होंने एक दिन के लिए अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया और मंगलवार को संसद की ओर मार्च का आह्वान किया। सीबीआई वर्तमान में एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पेपर बिहार और गुजरात के कई केंद्रों पर लीक और भ्रष्टाचार की घटनाओं की जांच कर रही है। इस बीच, एनटीए ने रद्द की गई यूजीसी-नेट परीक्षा, ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट और नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) के आयोजन की नयी तारीखें जारी कर दी हैं, जिन्हें पहले स्थगित कर दिया गया था। यूजीसी नेट 21 अगस्त से 4 सितंबर तक नए सिरे से आयोजित किया जाएगा। ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट 25-27 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। जबकि एनसीईटी 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited