NEET UG Counselling 2024 Date: चार राउंड में होगी नीट यूजी काउंसलिंग, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
NEET UG Counselling 2024 Date and Time: नीट यूजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित हो गई है। नीट यूजी काउंसलिंग की नई तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। नीट यूजी का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। बता दें कि मेडिकल काउंसिल कमेट (MCC) की तरफ से नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाती है।

नीट यूजी काउंसलिंग डेट
NEET UG Counselling 2024 Date and Time: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल नीट यूजी का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। नीट यूजी रिजल्ट पर सुनवाई 18 जुलाई 2024 तक के लिए टाल दिया गया है। कुछ मेडिकल कॉलेजों को अनुमति पत्र जारी करने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है और अतिरिक्त सीटों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की डेट तय की जा सकती है।
नीट परीक्षा इस साल 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर करीब 23 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे। नतीजों से पता चला कि 67 छात्रों ने एग्जाम में टॉप किया था। उन सभी ने AIR-1 रैंक हासिल की थी, वो भी 720 में से 720 अंकों के साथ। यहीं से विवाद शुरू हो गया और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाया गया है।
NEET UG Counselling 2024 कब होगी?
नीट यूजी 2024 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। हालांकि काउंसलिंग की डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कयास है कि जुलाई के तीसरे हफ्ते में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि NTA द्वारा 1563 छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की गई। इस बार छात्रों 61 छात्रों को ही 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ।
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 6 जुलाई 2024 से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। नीट रिजल्ट के खिलाफ 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसपर फैसले के बाद ही नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। काउंसलिंग शुरू होने के बाद छात्रों को नीचे बताए डॉक्यूमेंट्स को लेकर काउंसलिंग में जाना होगा।
NEET UG Counselling Documents
- नीट यूजी एडमिट कार्ड
- नीट यूजी रैंक कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- एक कोई पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
- आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो)
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्लिप
- एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट
- 8-10 पासपोर्ट साइज फोटो
NEET UG Counselling 2024: चार राउंड में काउंसलिंग
मेडिकल काउंसिल कमेट (MCC) की तरफ से नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाती है। इस साल नीट काउंसलिंग चार राउंड में होगी। हर राउंड के बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा। सीट रिजर्व करने का समय मिलेगा। इसके बाद ही अगले राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

NEET PG News: अब विश्वविद्यालयों को काउंसलिंग से पहले करना होगा शुल्क का खुलासा: उच्चतम न्यायालय

Rajasthan Board 12th Result 2025 OUT Toppers List: रिजल्ट हुआ जारी, साइंस का 98.4, कॉमर्स का 99.07 और आर्टस का 97.78 फीसदी पास हुए छात्र

AISSEE Sainik School Result 2025: सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट जारी, exams.nta.ac.in से चेक करें मार्क्स

राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी, लड़कियों 99.27 प्रतिशत) ने मारी बाजी

keralaresults.nic.in, Kerala Plus Two Result 2025 Declared LIVE: जारी हो गया केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 77.81% पास हुए छात्र, देखें Direct Link
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited