NEET UG Counselling 2024: आ गई डेट, इस दिन से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, देखें पूरा शेड्यूल

NEET UG Counselling 2024 Date and Time: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा NEET-UG 2024 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की डेट जारी हो गई है। ऐसे में जो छात्र इस साल NEET UG परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अब काउंसलिंग का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें कि MBBS में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा आयोजित की जाती है।

NEET UG के लिए काउंसलिंग डेट जारी

NEET UG Counselling 2024 Date and Time: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की तरफ से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा का काउंसलिंग डेट घोषित कर दी गई है। ऐसे में जो छात्र इस साल NEET UG परीक्षा में शामिल हुए हैं वो अब काउंसलिंग का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। नीट यूजी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

नीट यूजी 2024 के लिए रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से NEET UG Revised Result 2024 जारी किया गया। अब नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की तरफ से काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। नीट यूजी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 अगस्त 2024 से शुरू होगी।

NEET UG Counselling के लिए कब से करें रजिस्ट्रेशन?

एमसीसी 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों और सभी एम्स, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी की 100 प्रतिशत सीटों, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सीटों और 100 प्रतिशत डीम्ड विश्वविद्यालय सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सचिव डॉ बी श्रीनिवास ने कहा कि काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

End Of Feed