NEET UG Counselling 2024: क्या आज से शुरू हो रही है नीट यूजी काउंसलिंग? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

NEET UG Counselling 2024, NEET UG Counselling 2024 Latest News: नीट यूजी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज यानी 6 जून को काउंसलिंग होने वाली थी। हालांकि इस संबंध में एमसीसी ने किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इससे संबंधित अधिसूचना आते ही आपको यहां सूचित किया जाएगा।

NEET UG Counselling 2024: क्या आज से शुरू हो रही है नीट यूजी की काउंसलिंग

मुख्य बातें
  • आज से नहीं होगी नीट यूजी की काउंसलिंग।
  • 23 जून को आयोजित की गई थी परीक्षा।
  • ग्रेस मार्क्स वाले अभ्यर्थियों का हुआ था री एग्जाम।

NEET UG Counselling 2024, NEET UG Counselling 2024 Latest News: नीट यूजी के काउंसलिंग को लेकर बिग (NEET UG Counselling) अपडेट है। मेडिकल काउंसिल कमेटी आज यानी 6 जुलाई 2024 को नीट यूजी की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करने (NEET UG Counselling Latest News) वाला था। हालांकि आज सुबह तक इसपर छात्रों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग का नया शेड्यूल उपलब्धकरवा दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि 8 जुलाई को नीट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। ऐसे में कोर्ट के फैसले के बाद ही काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी होगा। काउंसलिंग का शेड्यूल जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए चेक कर सकेंगे।

NEET UG Counselling Schedule 2024 Download
  • सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर NEET UG Counselling Schedule 2024 Download लिंक पर क्लिक करें।
  • काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे अपने डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

NEET UG Counselling: ग्रेस मार्क्स को लेकर बवाल

बता दें नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए करीब 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें पुरुष उम्मीदवार की संख्या 13,31,321 थी। जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या 9 लाख 96 हजार 393 थी। वहीं 4 जून को रिजल्ट जारी किया गया था। हालांकि रिजल्ट जारी होने के साथ पेपर में गड़बड़ी व ग्रेस मार्क्स को लेकर बवाल मच गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ग्रेस मार्क्स को रद्द कर ऐसे छात्रों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित की गई थी।

NEET UG Counselling: कब हुई थी नीट यूजी री एग्जामसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले 1563 अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी री एग्जाम 23 जून को आयोजित किया गया था। परीक्षा देशभर के 6 केंद्रों पर निधारित थी। हालांकि इसमे कुल 863 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं रिजल्ट 30 जून की रात को जारी कर दिया गया था। अब जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो सकता है।

End Of Feed