NEET UG Counselling 2024: MBBS की सीटें फाइनल होने के बाद शुरू होगी काउंसलिंग, ये है संभावित तारीख

NEET UG Counselling Date and Time: किन्हीं कारणों से काउंसलिंग की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। ऐसे में नई तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। काउंसलिंग की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। मेडिकल कॉलेजों में MBBS Course के लिए अतिरिक्त सीटें जोड़े जाने की संभावना है।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024

NEET UG Counselling 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट NEET UG 2024 के लिए काउंसलिंग आज यानी 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली थी। किन्हीं कारणों से काउंसलिंग की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। ऐसे में नई तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। काउंसलिंग की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। नीट काउंसलिंग 2024 सत्र जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नीट यूजी और पीजी की काउंसलिंग को लेकर जानकारी साझा की गई है।

नीट यूजी काउंसलिंग अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। कुछ मेडिकल कॉलेजों को अनुमति पत्र जारी करने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है और अतिरिक्त सीटों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की डेट तय की जाएगी।

MBBS Seat को लेकर नोटिस

मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त सीटें जोड़े जाने की संभावना है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीट काउंसलिंग 2024 की तारीख की घोषणा की जाएगी ताकि पहले चरण में ही नए कॉलेजों की सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके। इस महीने के अंत में नीट काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है।

End Of Feed