NEET UG Counselling 2024: MBBS में एडमिशन के लिए काउंसलिंग आज से, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं होगा दाखिला
NEET UG Counselling 2024 MBBS Admission: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 14 अगस्त 2024 से शुरू हो रही है। मेडिकल काउंसिल कमीशन (NMC) की तरफ से काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in और mcc.nic.in पर जाना होगा।
NEET UG काउंसलिंग 2024
NEET UG Counselling 2024 MBBS Admission: मेडिकल काउंसिल कमीशन (NMC) की तरफ से नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 14 अगस्त 2024 से शुरू हो रही है। टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in और mcc.nic.in पर जाना होगा। बता दें कि काउंसलिंग के लिए शेड्यूल पहले ही जारी हो गया था।
नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद काफी विवाद शुरू हुआ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगा और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है। बता दें कि मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
NEET UG Counselling में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाकर UG Medical Counselling के लिंक पर जाएं।
- अब Online Under Graduate Medical / Dental Seats Online Allotment process के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड की डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
NEET UG Counselling 2024 Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए नीट यूजी एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट्स और वैध फोटो पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि) की जरूरत पड़ेगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
MBBS Admission कब आएगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक चलेगी। छात्र 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं। बता दें कि चॉइस फिलिंग 16 अगस्त को शुरू होगी और 20 अगस्त को रात 11:55 बजे खत्म हो जाएगी। इसमें चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 20 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
नीट काउंसलिंग में भाग लेने वाले संस्थान और नेशनल मेडिकल काउंसलिग (NMC) 14 अगस्त और 15 अगस्त को संभावित सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन करेंगे। नीट काउंसलिंग में राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 और 22 अगस्त को होगी, जिसके रिजल्ट 23 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को 24 से 29 अगस्त के बीच अपने आवंटित इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा। पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education News Today: उत्तर प्रदेश में जल्द खुलने जा रहे हैं पांच नए केंद्रीय विद्यालय, जानें किन शहरों को मिलेगी सौगात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited