NEET UG Counselling Date: नीट काउंसलिंग के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स, एक भी छूटा तो हाथ से जाएगा मौका

NEET UG Counselling 2024 Registration: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ओर से काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो चुका है। ऐसे में जो छात्र नीट काउंसलिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं उन्हें डॉक्यूमेंट्स (NEET UG Counselling 2024 Documents) के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

NEET UG काउंसलिंग डॉक्यूमेंट्स

NEET UG Counselling 2024 Documents: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ओर से काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो चुका है। टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी। जो छात्र MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो काउंसलिंग के डॉक्यूमेंट्स के बारे में अच्छे से जान लें। काउंसलिंग के दौरान डॉक्यूमेंट्स जमा करने का काफी कम समय होता है। ऐसे में एक भी गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है। आइए नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जारी शेड्यूल और नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

NEET UG Counselling देखें शेड्यूल

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, नीट 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से शुरू होंगे। एमसीसी द्वारा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जारी होने के बाद लिंक प्रदान किया जाएगा। काउंसलिंग में सबसे पहले 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ MBSS Admission 2024) सीटों के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के तीन राउंड होंगे, उसके बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन केवल तीन राउंड के लिए उपलब्ध होगा। वहीं स्ट्रे वैकेंसी राउंड पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।

End Of Feed