NEET UG Counselling Result 2024: नहीं जारी हुआ नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट, जानें अब कब जारी होगा
NEET UG Counselling Round 1 Seat Allotment Result 2024: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट आज 23 अगस्त को mcc.nic.in पर जारी होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से जारी नहीं किया गया। जानें अब कब जारी होगा रिजल्ट, कैसे करेंगे चेक?
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आबंटन रिजल्ट 2024 कब आएगा
NEET UG Counselling Round 1 Seat Allotment Result 2024 Date: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा में देरी कर दी। NEET UG Counselling 2024 Round 1 seat allotment result आज 23 अगस्त को जारी किया जाना था, लेकिन बिना कारण बताए रिजल्ट जारी नहीं हुआ। जानें अब कब जारी होगा काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट व कैसे करें चेक?
NEET UG Counselling 2024 Round 1 Seat Allotment Result के लिए हजारों की संख्या उम्मीदवार नजर लगाए हुए हैं, चूंकि एडमिशन में देरी हो रही है, ऐसे में कल यानी 24 अगस्त को सीट अलॉटमेंट राउंड 1 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आप MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, The Medical Counselling Committee (MCC) of DGHS has received information from the following Institute on 23.08.2024 to remove the following seats from the seat matrix of Round-1 of UG Counselling 2024 which were inadvertently contributed in the seat matrix by the college. जिसका मतलब है DGHS की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को 23.08.2024 को कुछ संस्थान से यूजी काउंसलिंग 2024 के राउंड-1 के सीट मैट्रिक्स से कुछ सीटों को हटाने की सूचना मिली है" ऐसे में इन रिजल्ट्स को स्थगित किया जा रहा है और कल यानी 24.08.2024 को प्रकाशित होने की उम्मीद है।
NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट कैसे देखें
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- "UG मेडिकल काउंसलिंग" सेक्शन पर जाएं।
- "NEET UG Counselling 2024 Round 1 seat allotment result Link" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना NEET UG रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
- अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें।
- अपने रिकॉर्ड के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
NEET UG 2024 कब से शुरू होगा दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण
NEET UG 2024 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण 5 सितंबर से शुरू होगा और 10 सितंबर तक खुला रहेगा। काउंसलिंग में चार राउंड शामिल होंगे और 15% अखिल भारतीय कोटे के तहत सीटें आवंटित की जाएंगी, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, JIPMER और भारत भर के अन्य चिकित्सा संस्थानों में सीटें शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited